वीभत्स हत्या ने खड़े किये कई सवाल

बिहारशरीफ. महिला की वीभत्स हत्या ने कई सवाल खड़े कर दिये हैं.रोंगटे खड़े कर देने वाली हत्या की यह दास्तां क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.क्राइम एक्सपर्ट इस घटना को दुष्कर्म के साथ जोड़ कर देख रहे हैं.महिला की पहचान न होना इस बात की गवाही है कि अपराधी उसे विश्वास में लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 7:09 AM
बिहारशरीफ. महिला की वीभत्स हत्या ने कई सवाल खड़े कर दिये हैं.रोंगटे खड़े कर देने वाली हत्या की यह दास्तां क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.क्राइम एक्सपर्ट इस घटना को दुष्कर्म के साथ जोड़ कर देख रहे हैं.महिला की पहचान न होना इस बात की गवाही है कि अपराधी उसे विश्वास में लेकर उक्त स्थान पर लाये और उसके साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या वीभत्स तरीके से कर दी.
साक्ष्य को छुपाने के लिए उसके सिर को अपने साथ ले गये.मृतका के संवेदनशील स्थानों पर भी तेज धार हथियार से वार किये गये.महिला के दाहिने हाथ का पूरा भाग भी काट डाले गये.जिस स्थान पर 25 वर्षीया अज्ञात महिला का शव पुलिस ने बरामद किया उसके आसपास खून की अत्यधिक मात्रा पायी गयी.
घटनास्थल पर पाये गये महिला की टूटी चूडि़यां कहती है कि कहीं न कहीं वह अपराधियों से बचने की पूरी कोशिश की,लेकिन अपराधियों की संख्या अत्यधिक होने के कारण वह उनसे लोहा लेने में असमर्थ रही.पुलिस ने महिला का शव अर्ध नग्न अवस्था में बरामद किया है.शव के पास जूते के निशान पाये गये हैं.स्थानीय लोग बताते हैं कि बुधवार की संध्या आठ बजे तक उक्त स्थान पर सब सामान्य था.
यह घटना बुधवार की मध्य रात्रि घटी है.पुलिस इस वीभत्स हत्याकांड से जुड़े सभी अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया है.घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर बख्तियारपुर-राजगीर रेल खंड है,कहीं ऐसा तो नहीं अपराधी किसी ट्रेन से उक्त स्थान पर युवती को लेकर आये और घटना को अंजाम देकर बड़े ही आराम से निकल गये.

Next Article

Exit mobile version