दो लव स्टोरी से पुलिस ने उठाया परदा
बिहारशरीफ : पंचायत चुनाव में आरक्षित सीटों का आंकलन करने की बारीकियों की जानकारी देने के लिए मंगलवार को हरदेव भवन में कार्यशाला की गयी. पंचायती राज विभाग द्वारा जिले के सभी बीडीओ को आरक्षितों सीटों का निर्धारण करने के लिए जरूरी बातें बतायी गयीं . एडीएम खुर्शीद आलम ने कहा कि पंचायत चुनाव में […]
बिहारशरीफ : पंचायत चुनाव में आरक्षित सीटों का आंकलन करने की बारीकियों की जानकारी देने के लिए मंगलवार को हरदेव भवन में कार्यशाला की गयी. पंचायती राज विभाग द्वारा जिले के सभी बीडीओ को आरक्षितों सीटों का निर्धारण करने के लिए जरूरी बातें बतायी गयीं . एडीएम खुर्शीद आलम ने कहा कि पंचायत चुनाव में सीटों में फेरबदल बहुत ही संवेदनशील काम है. बिना लोभ व भय के नियमों के अनुसार काम को अंजाम दें.
पक्षपात व भेदभाव करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है. जिला पंचायती राज पदाधिकारी राम निरंजन सिंह ने कहा कि जिले के छह पदों केे लिए कोटीबार आरक्षण का निर्धारण किया जाना है. 21 जनवरी तक सभी प्रखंडों में आरक्षित सीटों का निर्धारण करने का आदेश है. नये सीटों के अनुसार इस बार पंचायत चुनाव कराये जायेंगे.डीटीओ शैलेन्द्र नाथ,
वरीय डिप्टी कलेक्टर रामबाबू व संजय कुमार, अरिवन्द कुमार सिंंंंह, ने नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि नियमों का पालन सख्ती से करें.मास्टर ट्रेनर चंडी की बीडीओ प्रिया कुमारी द्वारा भी नियमों की जानकारी दी गयी. इस मौके पर बिहारशरीफ बीडीओ अंजन दत्ता, हरनौत बीडीओ चंदन कुमार, अस्थवां बीडीओ मुकेश कुमार समेत सभी प्रखंडों के बीडीओ मौजूद थे.