बिहारशरीफ : एनएसएस के माध्यम से विद्यार्थी सामाजिक सेवाओं में अपने आपको ढालते हैं तथा राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनती हैं. उक्त बातें गुरुवार को स्थानीय सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज के प्रांगण में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस के विशेष शिविर के उद्घाटन के मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजकुमार मजुमदार ने कही. उन्होंने कहा कि सामाजिक सेवा से मन में संतुष्टि आती है तथा राष्ट्र निर्माण में सहभागिता किया जा सकता है.
विद्यार्थी इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज के हित में सकारात्मक कार्य कर लोगों को कई कुरीतियों और बुराइयों के प्रति जागरूक कर देश हित का कार्य कर सकते हैं. एनएसएस के सदस्य लोगों को पर्यावरण सुरक्षा,दहेज प्रथा,बाल विवाह,एड्स,स्वच्छता, नशा मुक्ति आदि के प्रति जागरूक कर समाज को अच्छा संदेश दे सकते हैं. एनएसएस के प्रोग्राम अधिकारी व को-ऑर्डिनेटर नवल किशोर प्रसाद ने कहा कि पटेल कॉलेज के विद्यार्थी सामाजिक सेवाओं में भी बढ़-चढ़ कर भाग लेते हैं.
कॉलेज के विद्यार्थियों ने पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी मगध विश्वविद्यालय में जिले का नाम रौशन किया है. एनएसएस के कार्यकर्ता भी अपनी समाजसेवा तथा राष्ट्र सेवा से मगध विश्वविद्यालय में कॉलेज का नाम रौशन करेंगे. एनएसएस का शिविर 24 दिसंबर से शुरू होकर 30 दिसंबर तक चलेगा. इस दौरान शिविर में शामिल लगभग 100 छात्र-छात्राओं द्वारा कॉलेज परिसर स्थित आसपास के क्षेत्रों में वृक्षारोपण तथा स्वच्छता कार्यक्रम चलायेंगे. कॉलेज के पूर्व छात्र व छात्र समागम के अध्यक्ष शशिकांत कुमार टोनी ने विद्यार्थियों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया.
जल्दी ही कॉलेज में रक्तदान शिविर भी आयोजित किये जायेंगे. इस मौके पर कॉलेज कर्मी अर्जुन प्रसाद,मंगल मूर्ति,अविनाश कुमार समेत छात्र नेता रिक्की कुमार,नीतीश कुमार,दीपक पाठक,अजीत कुमार ,नेहा कुमारी,सुजीत कुमार,नवीन कुमार,रंजीत कुमार,बलवीर कुमार ,ममता कुमारी,रवि कुमार,विकास कुमार आदि उपस्थित थे.
सनबीम सेंट्रल स्कूल में हुई खेलकूद प्रतियोगिता
बिहारशरीफ. क्रिसमस की पूर्व संध्या के अवसर पर सनबीम सेंट्रल स्कूल कोसुक में कई प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस मौके पर विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ कर भाग लिया. प्रमुख प्रतियोगिता में बेबी फैशन शो, गोली-चम्मच रेस, जूता-जुराब रेस, चित्रकारी, नृत्य आदि शामिल है. विद्यालय के निदेशक धीरेंद्र कुमार व प्राचार्य यशवंत कुमार ने कहा कि प्रतियोगिताओं से बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है.बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ती है तथा बच्चे बेहतर बनने का प्रयास करते हैं. विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल आये विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया.