55 माह का मानदेय नहीं, ग्राम कचहरी सचिवों ने खोला मोरचा

शेखपुरा : 55 माह का मानदेय भुगतान नहीं होने से ग्राम कचहरी सचिवों में जहां आक्रोश भड़कने लगा है, वहीं संघ की बैठक के दौरान सदस्यों ने चरणबद्ध आंदोलन किये जाने का निर्णय लिया है. बहरहाल समाहरणलय परिसर में संघ के अध्यक्ष रामकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. मौके पर ग्राम कचहरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 3:57 AM

शेखपुरा : 55 माह का मानदेय भुगतान नहीं होने से ग्राम कचहरी सचिवों में जहां आक्रोश भड़कने लगा है, वहीं संघ की बैठक के दौरान सदस्यों ने चरणबद्ध आंदोलन किये जाने का निर्णय लिया है. बहरहाल समाहरणलय परिसर में संघ के अध्यक्ष रामकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. मौके पर ग्राम कचहरी सचिवों ने कहा कि वे विगत आठ वर्षों से कार्यरत है, जबकि इस दौरान उन्हें 55 महीनों का मानदेय नहीं मिला है.

उन्होंने कहा कि बीते वर्ष उनके मानदेय भुगतान के लिए 12 लाख 24 हजार रुपये का विभाग को आवंटन हुआ था, परंतु विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण सचिवों को मानदेय भुगतान नहीं किया जा सका एवं वह आवंटित रूपया वापस हो गया, जबकि अन्य जिलों में सचिवों को मानदेय भुगतान कर दिया गया. सचिवों ने कहा कि इस मामले में डीएम समेत अन्य वरीय अधिकारियों से कई बार गुहार लगायी जा चुकी है, परंतु स्थिति जस की तस है.

ऐसे में अब चरणबद्ध आंदोलन के सिवाय उनके पास कोई रास्ता नहीं है. बैठक के दौरान उन्होंने साफ कहा कि जल्द ही भूख हड़ताल कर अपना आक्रोश प्रकट किया जायेगा. मौके पर संघ के सचिव सीताराम महतो, सिंपी कुमारी, विभा कुमारी, सुमित्रा सिन्हा, अनीता देवी, मनोज कुमार, गोपाल कृष्ण, अजय महतो समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version