शेखपुरा : चेवाड़ा ग्राम पंचायत को निर्मल ग्राम पंचायत के तहत खुले में शौच से मुक्त पंचायत की घोषणा की जांच होगी. हालांकि, इस संबंध में कार्य पूरा कर रिपोर्ट दिल्ली भेज दी गयी है. ग्राम पंचायत के मुखिया सहित ग्राम पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों ने भी यह प्रमाणपत्र जारी कर दिया है कि अब उनके क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति खुले में शौच नहीं जा रहे हैं, परंतु इस तथ्य की जांच के लिए पांच सदस्यों की एक कमेटी बनायी गयी है,
जो जांच कर रिपोर्ट जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह को देगी. इसके बाद जिलाधिकारी चेवाड़ा को खुले में शौच से मुक्त पंचायत के रूप में आधिकारिक घोषणा करेंगे. पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता निर्मल कुमार ने बताया कि जिले के चोढ़ दरगाह, सामस बुजुर्ग तथा गंगौर ग्राम पंचायत को भी इस काम के लिए दो-दो लाख रुपये की प्रारंभिक राशि दी गयी थी. चेवाड़ा पंचायत पर केंद्रित रहने के बाद अब ध्यान इन ग्राम पंचायतों पर दिया जा रहा है.
उन्होंने आशा व्यक्त की है कि निर्मल भारत योजना के तहत चिह्नित अन्य ग्राम पंचायतों में भी इस योजना की तेजी से शुरुआत की जायेगी. अगले साल जनवरी में इन सभी ग्राम पंचायत के मुखिया की बैठक बुलायी जा रही है. इन ग्राम पंचायत के मुखिया तथा वार्ड सदस्यों की रुचि के बाद यह काम जिले में और गति पकड़ेगा.