बिहारशरीफ : नगर निगम का स्थापना समारोह 19 जनवरी को मनाया जायेगा. समारोह को यादगार बनाया जायेगा. स्थापना दिवस के दिन कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. सुबह में प्रभातफेरी, तो शाम में रंगारंग कार्यक्रम पेश किया जायेगा. साथ ही नगर निगम कार्यालय में कैंप लगाकर योजनाओं की जानकारी दी जायेगी तथा कई योजनाओं के लिए आवेदन लेकर प्रमाणपत्र हाथाें हाथ बनाये जायेंगे.
इसके अलावा गरीबों के बीच कंबल का वितरण भी किया जायेगा. स्थापना दिवस पर पांच लाख रुपये खर्च करने का प्रावधान नगर निगम के वार्षिक बजट में ही कर दिया गया है. उसी के अनुसार कार्यक्रम पर व्यय किये जायेंगे.