जरूरत मंद बच्चों की उचित देखभाल हो
बिहारशरीफ : भारतीय जन उत्थान परिषद व स्कैन नीदरलैंड के सहयोग से संचालित बचपन कार्यक्रम के तहत सोमवार को झींगनगर में बैठक का आयोजन किया गया. इस मौके पर जरूरत मंद बच्चों की देखभाल,संरक्षण व उन्हें सरकारी सहायता दिलाने पर विस्तृत चर्चा की गयी़ जरूरत मंद बच्चों को सरकार की परवरिश योजना तथा अन्य योजनाओं […]
बिहारशरीफ : भारतीय जन उत्थान परिषद व स्कैन नीदरलैंड के सहयोग से संचालित बचपन कार्यक्रम के तहत सोमवार को झींगनगर में बैठक का आयोजन किया गया. इस मौके पर जरूरत मंद बच्चों की देखभाल,संरक्षण व उन्हें सरकारी सहायता दिलाने पर विस्तृत चर्चा की गयी़
जरूरत मंद बच्चों को सरकार की परवरिश योजना तथा अन्य योजनाओं से जोड़ने पर भी विचार विमर्श किया गया. बैठक में जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अविनाश कुमार सुमन ने लोगों को समिति द्वारा किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी गयी. समिति के सदस्य मो खालिद हुसैन ने समुदाय बाल संरक्षण समिति तथा बाल संसद के सदस्यों को बाल अधिकार एवं बाल श्रम के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की.
किशोर न्याय परिषद के सदस्य संजय कुमार द्वारा किशोर न्याय के संबंधित मुद्दों को प्रस्तुत किया गया. उन्होंने कहा कि बच्चों को गलत रास्ते पर भटकने से रोकने के लिए उनके पालकों तथा समाज को उचित कदम उठाया जाना चाहिए. परियोजना समन्वयक पीयूष तथा परामर्शी राजीव कुमार ने बच्चों तथा पालकों की समस्याओं पर लोगों का ध्यान आकृष्ट किया. इस मौके पर कार्यकर्ता सुनील कुमार,अमन कुमार,कविता कुमारी,राजेश कुमार,डाॅ बृजनंदन प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद थे.