बिहारशरीफ : यदि आप बिजली के उपभोक्ता हैं तो बिजली बिल जमा करने के लिए विभाग के काउंटर पर घंटों लाइन लगाने की जरूरत नहीं है. उपभोक्ताओं के घर बैठे ही बिजली बिल भुगतान करने के ऑप्शन का इस्तेमाल करने की जरूरत है. उपभोक्ता बिजली बिल का भुगतान घर बैठे ऑन लाइन अथवा नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं.
ऑन लाइन बिजली पेमेंट करने के लिए उपभोक्ता एसबीपीडीसीएल डॉट को डॉट इन पर लॉग इन कर अपने बिल का भुगतान कर सकते हैं. इससे बिजली बिल भुगतान के लिए विभाग के काउंटर के पास लाइन में लगने और घंटों अपनी बारी के इंतजार करने के झंझट से मुक्ति मिल सकती है. इस व्यवस्था के तहत लोग कहीं से भी कभी भी बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं. शहर में करीब 22 हजार एवं पूरे जिले में दो लाख तीन हजार बिजली के उपभोक्ता हैं. ये उपभोक्ता बिजली बिल जमा करने के लिए विभाग के कार्यालयों के पास लाइन लगाये रहते हैं.
इस प्रक्रिया में कौन हो सकते हैं शामिल:
इस प्रक्रिया के माध्यम से वहीं व्यक्ति अपने बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं, जो नेट बैंकिंग का उपयोग करता हो. डेबिट कार्ड अथवा क्रेडिट कार्डधारी हो, जिन उपभोक्ताओं के पास यह सुविधा नहीं है. वो इस प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सकते हैं.
ऐसे होगा ऑन लाइन बिल पेमेंट:
ऑन लाइन बिल जमा करने के लिए उपभोक्ता को सबसे पहले साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन की वेब साउथ एसबीपीडीसीएल डॉट की डॉट इन पर जाना होगा. यहां पर पे बिल ऑप्शन पर क्लिक करने पर ऑन लाइन बिल पेंमेंट का डाय लॉग बॉक्स खुलेगा. यहां पर बिजली बिल में अंकित एकाउंट आइडी डालने के बाद सबमिट ऑप्शन पर क्लिन करने के बाद डेबिट, क्रेटिट नेट बैंकिंग पर क्लिक करने के बाद बिल का भुगतान हो जायेगा.
बिजली बिल बकाया पर कटेगा कनेक्शन:
बिजली बिल नहीं जमा करने वालों का कनेक्शन बिना सूचना दिये विभाग द्वारा काट दिया जायेगा.
साथ ही बिजली चोरी करने वाले लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज भी की जायेगी. बिजली बिल के रूप में अधिक बकाया रहने के कारण विभाग ने यह कदम उठाया है.