profilePicture

जिले के सभी सरकारी कार्यालय होंगे पेपरलेस

कार्यों के निष्पादन में राज्य में चौथा स्थानप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के सदस्यUPS: पुरानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2015 2:32 AM

कार्यों के निष्पादन में राज्य में चौथा स्थान

बिहारशरीफ : जिले के सभी सरकारी कार्यालयों को पेपरलैस बनाने की योजना है. संभावना है कि जनवरी, 2016 से सभी कार्यालय पेपर मुुक्त हो जायेंगे. इसकी कवायद की जा रही है. संचार क्रांति के तहत सभी कार्य हाइटेक तरीके से किये की जाने की सोच है. संचार क्रांति का असर जिले के सरकारी कार्यालयों में जल्द ही दिखायी देने लगेगा.
कागज-पेपर के स्थान पर सभी काम कंप्यूटर व लैपटॉप से संधारण किये जायेंगे. इसके लिए सभी सरकारी कार्यालयों व शाखा को कम्प्यूटर व लैपटॉप दिये जायेंगे. सरकार की सोच है कि फाइल के निष्पादन में लगनेवाले समय को कम करने के लिए ऐसा किया जाना जरूरी है. पेपर पर काम होने से कार्य निष्पदान में कई दिन का समय बर्बाद हो जाता है.
साथ ही फाइलें जहां के तहां फंसे तथा अटके रह जाते हैं, जिससे कार्य निष्पादन की जानकारी भी नहीं मिल पाती है. नये प्रावधान के अनुसार सभी सरकारी कार्य का आदेश फाइल के स्थान पर अब सीधे मेल से भेजा जायेगा. संबंधित विभाग के अधिकारी भी मेल को देख कर कार्य के अनुसार मामले को अग्रसाररित कर देेंगे. इसके बाद उक्त मामले को वरीय अधिकारी के पास भेजा जायेगा, जहां से कार्य का आदेश सहजता से मिल जायेगा.

Next Article

Exit mobile version