नालंदा / पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को राजगीर परिभ्रमण के दूसरे दिन लगभग चार करोड़ की लागत से निर्मित होने वाली राजगीर वन गेस्ट हाउस का शिलान्यास किया. राजगीर वन गेस्टहाउस एक अतिरिक्त फॉरेस्ट गेस्ट हाउस होगा. वर्तमान में पर्यावरण एवं वन विभाग का एक गेस्ट हाउस कार्यरत है. नये अतिरिक्त गेस्ट हाउस का क्षेत्रफल 33,049 वर्ग फीट होगा. यह गेस्ट हाउसदोफ्लोर का होगा.
राजगीर में जू-सफारी भी बनेगी. जू सफारी 54 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाली बड़ी योजना है. बिहार में पहली बार पटना चिड़ियाघर के अतिरिक्त यह जू सफारी बनने जा रही है. भारत वाईल्ड लाईफ बोर्ड एवं बिहार वाईल्ड लाईफ बोर्ड की स्वीकृति मिल चुकी है. केंद्रीय जू प्राधिकरण की स्वीकृती अंतिम चरण में है. पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राजगीर वन विश्रामागार का शिलान्यास किया गया है.
पर्यावरण एवं वन विभाग के प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह ने बताया कि वैभारगिरी एवं सोनागिरी पहाड़ियों की वादी में मृग विहार अवस्थित है. यह मृग विहार करीब 65 हेक्टेयर में फैला है जिसे 195 एकड़ क्षेत्र में विस्तारित किया जायेगा. इस क्षेत्र में पांच सफारी पार्क यथा- शेर, टाईगर, तेन्दुआ, हिरण तथा एवियरी एवं वटर फ्लाई पार्क विकसित करने की राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना है. केंद्रीय चिडि़याघर प्राधिकरण की स्वीकृति अंतिम चरण में है. राजगीर वन विश्रामागार राजगीर के बनने से पर्यटकों के आवासन में सुविधा होगी.