नकली नोटों के साथ दो युवक गिरफ्तार

एकंगरसराय : स्थानीय प्रखंड मुख्यालय बाजार में बुधवार को सब्जी विक्रेता मो. जैनुल एवं मो. जुबैर ने लोगों के सहयोग से छह सौ नकली नोट के साथ दो युवक को धर दबोचा और स्थानीय पुलिस को सौंप दिया.... स्थानीय पुलिस के समक्ष गिरफ्तार युवक ने हिलसा थाना के अषाढ़ी गांव निवासी विंदेश्वरी राम के पुत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 4:40 AM

एकंगरसराय : स्थानीय प्रखंड मुख्यालय बाजार में बुधवार को सब्जी विक्रेता मो. जैनुल एवं मो. जुबैर ने लोगों के सहयोग से छह सौ नकली नोट के साथ दो युवक को धर दबोचा और स्थानीय पुलिस को सौंप दिया.

स्थानीय पुलिस के समक्ष गिरफ्तार युवक ने हिलसा थाना के अषाढ़ी गांव निवासी विंदेश्वरी राम के पुत्र आश्विनी कुमार और हिलसा थाना के हैदरपुर गांव निवासी स्व. नगीना प्रसाद के पुत्र हरे राम अपना नाम व पता बताया है. खबर लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी है.