एक साल में 22 लाख मरीजों की सेवा
बिहारशरीफ : स्वास्थ्य सेवा को सुदृढ़ बनाने का प्रभावशाली पहल की जा रही है. जनवरी से अब तक ओपीडी में 22 लाख मरीजों की सेवा की गयी है. मातृ-शिशु मुत्यु दर में कमी लाने के लिए सभी पीएचसी मेें प्रसव कराया जा रहा है. डाॅ त्याग राजन ने बताया कि वित्तीय साल में 37039 संस्थागत […]
बिहारशरीफ : स्वास्थ्य सेवा को सुदृढ़ बनाने का प्रभावशाली पहल की जा रही है. जनवरी से अब तक ओपीडी में 22 लाख मरीजों की सेवा की गयी है. मातृ-शिशु मुत्यु दर में कमी लाने के लिए सभी पीएचसी मेें प्रसव कराया जा रहा है.
डाॅ त्याग राजन ने बताया कि वित्तीय साल में 37039 संस्थागत प्रसव सरकारी अस्पतालों में कराया गया है. परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत 9691 लाभार्थियों का बंध्याकरण कराया गया है.