आशा कालाजार रोगियों की पहचान के गुर सीखेंगी

बिहारशरीफ : कालाजार मरीजों की पहचान के लिए जिले की आशा गुर सीखेंगी. ताकि जिले में कालाजार बीमारी पर पूरी तरह से काबू पायी जा सके. ट्रेंड हो जाने के बाद आशा आसान तरीके से कालाजार के मरीजों की पहचान कर पायेंगी. इसी उद्देश्य से जिले की आशा को प्रशिक्षित करने का निर्णय जिला स्वास्थ्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2016 5:08 AM

बिहारशरीफ : कालाजार मरीजों की पहचान के लिए जिले की आशा गुर सीखेंगी. ताकि जिले में कालाजार बीमारी पर पूरी तरह से काबू पायी जा सके. ट्रेंड हो जाने के बाद आशा आसान तरीके से कालाजार के मरीजों की पहचान कर पायेंगी. इसी उद्देश्य से जिले की आशा को प्रशिक्षित करने का निर्णय जिला स्वास्थ्य विभाग ने लिया है.

विभाग की अभियोजना के मुताबिक जिले की 200 आशा को ट्रेनिंग देकर पारंगत बनाया जायेगा. कालाजार बीमारी को सुलभ तरीके से पहचान करने के लिए जिले की आशा को बैच वार ट्रेनिंग दी जाएगी. विभाग ने चार बैचों में प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम बनाया है. ताकि सुलभ तरीके से आशा से कालाजार के लक्षणों की पहचान के गुर सीख पायेंगी.

सुलभ तरीके से प्रशिक्षण देने के लिए जिला कालाजार विभाग ने चार बैचों में प्रशिक्षण देने की कार्ययोजना बनायी है. इसके तहत प्रत्येक बैच में 50-50 आशा शामिल होंगी. ट्रेनिंग के लिए बैच वार आशा की सूची विभाग के अधिकारी एवं कर्मी लगे हैं. सूचीबद्ध आशा को ट्रेनिंग के लिए विभाग की ओर से सूचना ही जायेगी.
राज्य कालाजार नियंत्रण विभाग से प्राप्त आदेश के आलोक में प्रशिक्षण देने की तैयारी जिला कालाजार विभाग के द्वारा शुरू कर दी गयी है. जिले के आशा को 15 जनवरी से सात फरवरी 2016 के बीच प्रशिक्षण देने की कार्य योजना है. इन अवधी के बीच ही विभाग की ओर से ट्रेनिंग दी जायेगी. प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद संबंधित आशा अपने अपने क्षेत्रों में जा कर मरीजों की पहचान करेंगी और इसके बचाव की जानकारी देंगी.
किसी व्यक्ति में बीमारी के लक्षण पाती हैं तो उसके इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जायेंगी. साथ ही चिकित्सक के इलाज करायेंगी. अगर चिकित्सक द्वारा बीमारी की पुष्टि की जायेगी तो संबंधित आशा को प्रोत्साहन राशि विभाग केे नियमानुसार दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version