दानापुर मंडल प्रबंधक ने किया राजगीर का दौरा
राजगीर : पूर्व रेल दानापुर मंडल प्रबंधक आरके झा शनिवार को एक दिवसीय दौरा पर राजगीर पहुंचे. वे अधिकारियों से मुखातिब होने के बाद राजगीर के दर्शनीय स्थलों के परिभ्रमण पर निकल गये. फिर स्टेशन को उनके आगमन को लेकर पूरी तरह साफ-सफाई कर चकाचक कर दिया गया. डीआरएम की अगुवानी स्टेशन प्रबंधक व निरीक्षण […]
राजगीर : पूर्व रेल दानापुर मंडल प्रबंधक आरके झा शनिवार को एक दिवसीय दौरा पर राजगीर पहुंचे. वे अधिकारियों से मुखातिब होने के बाद राजगीर के दर्शनीय स्थलों के परिभ्रमण पर निकल गये. फिर स्टेशन को उनके आगमन को लेकर पूरी तरह साफ-सफाई कर चकाचक कर दिया गया. डीआरएम की अगुवानी स्टेशन प्रबंधक व निरीक्षण अधिकारी एमके मिश्रा ने की. उन्हें श्री मिश्रा ने स्टेशन की प्रगति से अवगत कराया. हालांकि पूर्व से फिलहाल स्टेशन परिसर और स्टेशन की स्थिति बेहतर है.