विरोध में प्रदर्शन
अस्पताल चौक को किया जाम,टेंपो व बाइक के शीशे तोड़े पुलिस पर सुस्ती बरतने का आरोप नाराज लोगों ने की पुलिस से बकझक हिरासत में लिये गये दो युवकों को थाने से छोड़ने की बात सीनियर ऑफिसर्स के आश्वासन के बाद शांत हुए लोग बिहारशरीफ : छात्र की सकुशल बरामदगी नहीं होने से नाराज लोगों […]
अस्पताल चौक को किया जाम,टेंपो व बाइक के शीशे तोड़े
पुलिस पर सुस्ती बरतने का आरोप
नाराज लोगों ने की पुलिस से बकझक
हिरासत में लिये गये दो युवकों को थाने से छोड़ने की बात
सीनियर ऑफिसर्स के आश्वासन के बाद शांत हुए लोग
बिहारशरीफ : छात्र की सकुशल बरामदगी नहीं होने से नाराज लोगों ने रविवार को अस्पताल चौक को घंटों जाम कर दिया. लाठियों से लैस होकर मौके पर पहुंची दर्जनों की भीड़ ने वहां से गुजर रहे टेंपो व बाइक के शीशे तोड़ डाले. सड़क पर रोषपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोग पुलिस पर शिथिलता का आरोप लगाते हुए अपहृत छात्र की सकुशल बरामदगी की बात कह रहे थे.
घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस के वरीय पदाधिकारियों को भीड़ द्वारा खरी-खोटी सुनायी गयी. करीब दो घंटे तक अस्पताल चौक पर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया.
भीड़ में शामिल महिलाएं हाथों में लाठी लिये पुलिस पर अपहृत छात्र की बरामदगी की बात कह रही थी़ बताया जाता है कि 31 दिसंबर की संध्या लहेरी थाना क्षेत्र के शिवपुरी मुहल्ला निवासी चिंता देवी का करीब नौ वर्षीय पुत्र सुमित कुमार घर के समीप खेलते हुए अचानक गायब हो गया था.इस घटना की लिखित सूचना अपहृत छात्र की मां द्वारा लहेरी थाने में दर्ज करायी थी.
पुलिस ने इस संबंध में थाना कांड संख्या01/16 आइपीसी की धारा 363 के तहत कांड दर्ज कर अनुसंधान जारी कर दिया. रविवार को रोषपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि पुलिस ने पूछताछ की खातिर जिन दो युवकों को गिरफ्तार किया था,उसे बाद में थाने से मुक्त कर दिया गया. इस संबंध में पूछे जाने पर लहेरी इंस्पेक्टर ने टेलीफोन पर बताया कि शक के आधार पर जिन दो युवकों को पुलिस ने पूछताछ की खातिर हिरासत में लिया है,उनसे पूछताछ की जा रही है.उन्हें थाने से मुक्त नहीं किया गया है.
वरीय पुलिस पदाधिकारियों के आश्वासन के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ.लहेरी थाना पुलिस ने बताया कि छात्र की सकुशल बरामदगी को लेकर पुलिस निरंतर प्रयासरत है.इस संबंध में पूछताछ जारी है.उग्र लोगों को समझाने में नगर इंस्पेक्टर के अलावे सोहसराय इंस्पेक्टर जेपी यादव,डीआइयू के ज्योति प्रकाश,आलोक कुमार के अलावे कई पुलिस पदाधिकारी जुटे थे.