शहर में खुलेगीं तीन जगहों पर पीएनबी की एटीएम

बिहारशरीफ : स्थानीय भैंसासुर मोहल्ले के मेहता कंप्लेक्स में सोमवार को पीएनबी की एटीएम की शुरुआत हुई. पीएनबी के मंडल प्रमुख पीके कनौजिया ने इसका उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भैंसासुर की यह एटीएम पीएनबी का शहर में आठवां और जिले का 35 वां एटीएम है. इसके शुरू होने से आस पास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2016 2:42 AM

बिहारशरीफ : स्थानीय भैंसासुर मोहल्ले के मेहता कंप्लेक्स में सोमवार को पीएनबी की एटीएम की शुरुआत हुई.

पीएनबी के मंडल प्रमुख पीके कनौजिया ने इसका उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भैंसासुर की यह एटीएम पीएनबी का शहर में आठवां और जिले का 35 वां एटीएम है. इसके शुरू होने से आस पास के पीएनबी के ग्राहकों को फायदा होगा. क्षेत्र के बैंक ग्राहकों को इधर-इधर भटकना पड़ रहा था. उन्होंने बताया कि शहर के तीन अन्य स्थानों पर पीएनबी द्वारा एटीएम खोले जायेंगे. इसके लिए जगह की तलाश की जा रही है.
शहर के टेलीफोन ऑफिस, सोहसराय एवं रामचंद्रपुर बस स्टैंड के पास एटीएम खोले जाने का प्रस्ताव है. इस नये एटीएम से खोना ट्रैक्टर के मालिक अनिल चौधरी ने सबसे पहले राशि निकाली. उद्घाटन के मौके पर लीड बैंक प्रबंधक एके चौधरी, मुख्य प्रबंधक बिहारशरीफ अलंकार यादव, आरके सक्सेना, वरिष्ठ प्रबंधक नागेन्द्र प्रसाद, डाॅ राम प्रकाश मेहता, सुबोध कुमार सहित बड़ी संख्या में बैठक के ग्राहक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version