ग्राम पंचायत डेवलपमेंट प्लान के लिए सर्वें 10 से
बिहारशरीफ : मिशन अंत्योदय कार्यक्रम के तहत दस जनवरी से जिले के सभी प्रखंडों में सघन सहभागी नियोजन अभ्यास शुरू होगा. इस कार्यक्रम में प्रखंड स्तरीय प्लानिंग टीम के सदस्य घर घर जा कर दस बिंदुओं पर प्रत्येक परिवार की जानकारी विहित प्रपत्र में एकत्र करेंगे. उप विकास आयुक्त कुंदन कुमार ने संबंधित विभाग, जीविका, […]
बिहारशरीफ : मिशन अंत्योदय कार्यक्रम के तहत दस जनवरी से जिले के सभी प्रखंडों में सघन सहभागी नियोजन अभ्यास शुरू होगा. इस कार्यक्रम में प्रखंड स्तरीय प्लानिंग टीम के सदस्य घर घर जा कर दस बिंदुओं पर प्रत्येक परिवार की जानकारी विहित प्रपत्र में एकत्र करेंगे.
उप विकास आयुक्त कुंदन कुमार ने संबंधित विभाग, जीविका, पंचायती राज, पीएचईडी, समाज कल्याण आदि के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में यह निर्देश दिया. डीडीसी ने कहा कि इस अभियान के तहत जानकारी एकत्र करने के क्रम में कोई भी परिवार छूटे नहीं. डीडीसी ने बताया कि जिले में वर्तमान समय में चार लाख 67 हजार परिवार हैं. अगर इस आधारभूत आंकड़े में किसी परिवार की प्रविष्टि नहीं हो पायी है तो भी आइपीपीई सर्वें में उन्हें सम्मिलित किया जाये. किसी भी हालत में कोई परिवार छूटना नहीं चाहिए.
इस अभियान के तहत प्रत्येक परिवार का मनरेगा, कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन, पेयजल, शौचालय, इंदिरा आवास, सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि से संबंधित जानकारी एकत्र की जायेगी. सर्वेक्षण का कार्य फरवरी माह में हर हाल में पूरा कर लिया जायेगा. इस बैठक में उप समाहर्ता राम बाबू,डीआरडीए के डायरेक्टर रवीन्द्र राय,उद्योग विभाग के महाप्रबंधक,जीविका के डीपीएम डाॅ संतोष कुमार आदि मौजूद थे.