20 स्थानों पर लगेंगे सीसीटीवी
बिहारशरीफ : तीसरी आंख से अब शहर की हर गतिविधियों पर नजर रखी जायगी. बिहारशरीफ के 20 प्रमुख चौक-चौराहों पर प्रथम चरण में एक माह में सीसीटीवी लगा दिये जायेंगे. हालांकि शहर के दो सौ स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना पर नगर निगम कार्य कर रहा है. दूसरे चरण में अन्य स्थानों पर […]
बिहारशरीफ : तीसरी आंख से अब शहर की हर गतिविधियों पर नजर रखी जायगी. बिहारशरीफ के 20 प्रमुख चौक-चौराहों पर प्रथम चरण में एक माह में सीसीटीवी लगा दिये जायेंगे. हालांकि शहर के दो सौ स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना पर नगर निगम कार्य कर रहा है. दूसरे चरण में अन्य स्थानों पर भी सीसीटीवी लगा दिये जायेेंगे.
74 करोड़ से होगा पाइप लाइन का विस्तार:
शहर के तीन लाख लोंगों की प्यास बुझाने के लिए नगर निगम द्वारा पहल की जा रही है. शहर के वैसे इलाके,जहां अभी पेयजल नहीं पहुंच पा रहा है. वैसे इलाके में पाइप लाइन का विस्तार किया जायेगा. पाइप लाइन का विस्तार कर हर घर तक पानी पहुंचाने का बेड़ा नगर निगम ने उठाया हैैै . 74 करोड़ रुपये व्यय कर शहर में पाइप लाइन का विस्तार किया जायेगा. योजना पर काम करने के लिए सोमवार को नगर निगम बोर्ड की बैठक में मंजूरी दे गयी.
अटल अमृज योजना से कराया जायेगा काम:
अटल अमृत योजना से लोगों की प्यास बुझायी जायेगी. नगर विकास विभाग से आवंटन मिलने के बाद योजना का प्राक्कलन बनाकर कार्य किया जायेगा.कार्य में ऐसे वार्ड को प्राथमिकता दी जायेगी,जहां अभी तक पाइप लाइन नहीं पहुंची है. पाइप लाइन के विस्तार के साथ ही उच्चप्रवाही नलकूप भी लगाये जायेंगे. संभावना है एक माह में इस पर कार्य शुरू कर दिया जायेगा.
बाबा मणिराम अखाड़ा पर बनेगा पार्क:
शहर के बाबा मणिराम अखाड़ा पर मनोरंजन के लिए एक नया पार्क बनाया जायेगा. पार्क के बनाने पर 2.50 करोड़ रुपये व्यय किये जायेंगे. पार्क बनने से शहर के लोगों को काफी सहूलियत होगी. पार्क में मनोरंजन के कई उपकरण के साथ ही ओपन जिम की भी व्यवस्था की जायेगी.
मुक्ति धाम का भी होगा निर्माण:
शहर के बाबा मणिराम अखाड़ा पर एक और मुक्ति धाम नगर निगम द्वारा बनाया जायेगा. इसका प्रस्ताव नगर निगम से पारित कर दिया गया है. योजना पर एक माह में काम शुरू होने की संभावना है. मुक्ति धाम बिजली से संचालित होगा.
मछली मार्केट बाजार समिति में होगा शिफ्ट : नगर निगम बोर्ड की सशक्त स्थायी समिति की बैठक में निर्णय लिया गया है कि रामचंद्रपुर के पास सड़क पर पसरे मछली बाजार को अन्य जगह शिफ्ट किया जाय. सड़क पर बाजार पसरा रहने के कारण इस मार्ग पर दिन भर जाम की समस्या बनी रहती है. मेयर सुधीर कुमार व उपमेयर शंकर कुमार ने बताया कि मार्केट को बाजार समिति व अन्य जगह स्थानांतरित कर शहर को जाम से मुक्ति दिलाया जायेगा. इस मार्ग पर हमेशा जाम रहने लोगों को काफी परेशानी होती है.
जाम के लिए चलेगा अभियान:
शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए नगर निगम द्वारा अगले सप्ताह से अतिक्रमण हटाओ अभियान भी चलाया जायेगा. अभियान चलाये जाने के पहले माइक से प्रचार करके लोगों को सूचना दी जायेगी. स्थायी रूप से अतिक्रमण करने वालों को नोटिस दिया जायेगा.
19 जनवरी को मनाया जायेगा सृजन दिवस:19 जनवरी को नगर निगम द्वारा सृजन दिवस मनाया जायेगा.सृजन दिवस की सुबह में प्रभात फेरी निकाली जाएगी .गरीबों को ठंड से बचाने के लिए हर वार्ड में 50-50 कंबल का वितरण भी किया जायेगा. सशक्त स्थायी समिति की बैठक सोमवार को मेयर सुधीर कुमार की अध्यक्षता व नगर आयुक्त कौशल कुमार की उपस्थिति में की गयी.
बैठक में उक्त योजनाओं को मंजूरी दी गयी. इस मौके पर अपर नगर आयुक्त विजय कुमार उपाध्याय,उपमेयर शंकर,सिटी मैनेजर संतोष कुमार सिन्हा,कमेटी के सदस्य पप्पू यादव,अविनाश मुखिया,मंजू देवी,बबीता देवी आदि मौजूद थे.