पावापुरी मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर इमरजेंसी ड्यूटी करेंगे
बिहारशरीफ : सदर अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था और भी सुदृढ़ होगी. लोगों को बेहतर चिकित्सा सेवा का लाभ मिलेगा. इसके लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डाॅ ज्ञान प्रकाश ने ठोस रणनीति बनायी है. इसके तहत कॉलेज के अधीक्षक ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में कॉलेज के वरीय चिकित्सकों, विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की. […]
बिहारशरीफ : सदर अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था और भी सुदृढ़ होगी. लोगों को बेहतर चिकित्सा सेवा का लाभ मिलेगा. इसके लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डाॅ ज्ञान प्रकाश ने ठोस रणनीति बनायी है.
इसके तहत कॉलेज के अधीक्षक ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में कॉलेज के वरीय चिकित्सकों, विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की. बैठक में निर्णय लिया गया कि पावापुरी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर अब सदर अस्पताल की इमरजेंसी ओपीडी में ड्यूटी करेंगे.
मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर पहले से ही ओपीडी की कमान संभाल रहे हैं. अब इमरजेंसी कक्ष में भी ड्यूटी कर मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने का कार्य करेंगे. इमरजेंसी में ड्यूटी करने के लिए अधीक्षक ने डॉक्टरों की रोस्टर बनायी है. रोस्टर के मुताबिक अपनी ड्यूटी करेंगे.
अधीक्षक डाॅ ज्ञान प्रकाश ने बताया कि डॉक्टरों से कहा गया है कि तत्परता पूर्वक ड्यूटी कर और मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध करायें. इमरजेंसी में आने वाले गंभीर मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने में डॉक्टर अपनी सेवा देंगे. आवश्यकता अनुसार ऑन कॉल भी चिकित्सक मौजूद रहेंगे. इस अवसर पर डा सैफुउद्दीन,डाॅ सहजानंद,डाॅ एम खान,डाॅ वीरेंद्र कुमार,डाॅ अरविंद,डाॅ अवधेश कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे.