13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिलसा में बम की खबर से मची अफरा-तफरी

हिलसा (नालंदा). शनिवार की अहले सुबह हिलसा पुलिस को उस समय हाथ-पांव फूलना शुरू हो गया, जब शहर के बिहारी रोड में बैग से भरे बम रखे होने की सूचना पुलिस को मिली. मौके पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारी एवं बम निरोधक दस्ते ने मामले का खुलासा किया तो बम तो नहीं परंतु बम का […]

हिलसा (नालंदा). शनिवार की अहले सुबह हिलसा पुलिस को उस समय हाथ-पांव फूलना शुरू हो गया, जब शहर के बिहारी रोड में बैग से भरे बम रखे होने की सूचना पुलिस को मिली. मौके पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारी एवं बम निरोधक दस्ते ने मामले का खुलासा किया तो बम तो नहीं परंतु बम का रूप बना कर एक सिलिंडर एवं चार डब्बों में गिट्टी एवं बालू भरा हुआ मिला. इस मामले में पुलिस दो व्यक्तियों से पूछताछ कर रही है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार हिलसा शहर के बिहारी रोड स्थित लल्ली मास्टर के मकान के समीप परती झाड़ीनुमा जमीन में शनिवार की अहले सुबह एक लावारिस बैग को देखा गया, जिसमें बम होने की आशंका जतायी गयी. बम की सूचना पाते ही पूरी पुलिस टीम में खलबली मच गयी. हिलसा थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार ने अपने बल तैनात कर उस बैग के इर्द-गिर्द छानबीन शुरू कर दी एवं इसकी सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारी एवं बम निरोधक दस्ता को सूचित किया गया. मौके पर पहुंचे पदाधिकारी समेत बम निरोधक दस्ता लगभग तीन घंटे तक इसमें अपने आप को व्यस्त रखा. आखिर में बम निरोधक दस्ते ने मामले का उजागर करते हुए इसे बम का रूप बना कर एक सिलिंडर तथा चार डिब्बों में गिट्टी एवं बालू रखे होने की सूचना आला अधिकारियों को दी, तब जाकर पुलिस ने चैन की सांस ली. इस संबंध में पुलिस ने इस शर्मनाक घटना को लेकर मोहल्लावासी ओम प्रकाश यादव एवं दिलीप कुमार जो रिश्ते में ससुर एवं दामाद है, को गिरफ्तार किया है एवं पूछताछ कर रही है. सूत्रों की मानें तो लल्ली मास्टर एवं ओम प्रकाश यादव के बीच जमीन का विवाद चल रहा था एवं बीती रात्रि कुछ असामाजिक तत्वों को ओम प्रकाश यादव के साथ घुमते-फिरते भी देखा गया. इधर पुलिस अधीक्षक डॉ सिद्धार्थ ने बताया कि मोहल्ले में दहशत फैलाने के उद्देश्य से असामाजिक तत्वों द्वारा ऐसी घटना की गयी है. दो लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ किया जा रहा है. इस दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी अजीत कुमार सिंह, थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार समेत दर्जनों शस्त्र बल मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें