एक ही रात डकैतों व मूर्ति तस्करों का कहर
विशेष समकालीन अभियान की अपराधियों ने निकाली हवा – भीषण आपराधिक घटना के बाद नालंदा पुलिस सकते में – गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी टीम का गठन बिहारशरीफ : अंगरेजी में स्पेशल ड्राइव व हिंदी में विशेष समकालीन अभियान के नाम से जाना जाता है.पुलिस की भाषा में यह एक अति महत्वपूर्ण अभियान होता है,जिसमें पूरी […]
विशेष समकालीन अभियान की अपराधियों ने निकाली हवा
– भीषण आपराधिक घटना के बाद नालंदा पुलिस सकते में
– गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी टीम का गठन
बिहारशरीफ : अंगरेजी में स्पेशल ड्राइव व हिंदी में विशेष समकालीन अभियान के नाम से जाना जाता है.पुलिस की भाषा में यह एक अति महत्वपूर्ण अभियान होता है,जिसमें पूरी रात पुलिस के आलाधिकारी जग कर अपराधियों की धर-पकड़ में सड़क पर विचरण करते हैं.
गुरुवार की रात्रि पुलिस का विशेष समकालीन अभियान था.सुरक्षा की ऐसी ठोस व्यवस्था के बीच जिले में घटी तीन भीषण आपराधिक घटना चर्चा का विषय बना हुआ है. गुरुवार की देर रात्रि हथियारबंद अपराधियों ने जिले केे दीप नगर थाना क्षेत्र में एक साथ दो भीषण आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया. पहली घटना थाना क्षेत्र के विजवन पर गांव में घटी,जहां हथियार बंद अपराधियों ने एक व्यवसायी के घर में घुस कर भीषण डकैती कर डाली.
बेड पर सो रहे दंपती को मार कर लहूलुहान कर दिया. इसी थाना क्षेत्र के तुंगी गांव में मूर्ति तस्करों ने भगवान बुद्ध की प्राचीन काले रंग की मूर्ति चोरी कर अपने साथ ले गये. ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी पुलिस घटनास्थल पर समय से नहीं पहुंची. गुरुवार की रात्रि मूर्ति तस्करों ने नालंदा जिले के एकंगरसराय थाना क्षेत्र के महाराजगंज स्थित ठाकुरबाड़ी से अति प्राचीन काले धातु से निर्मित – सात बेशकीमती मूर्ति की चोरी कर ली.
एसपी की नजर में समकालीन अभियान का फलाफल
शुक्रवार की सुबह करीब 10:14 मिनट पर नालंदा के पुलिस अधीक्षक विवेकानंद ने सोशल मीडिया के माध्यम से मीडिया से समकालीन अभियान से संबंधित फलाफल की जानकारी शेयर की.
1.कुल गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या-78
2.जमानत पर मुक्त अभियुक्तों की संख्या-51
3.जेल भेजे गये अभियुक्तों की संख्या-27
4.अजमानतीय वारंटों के निष्पादन की संख्या-15
5.65 लीटर अवैध शराब बरामद