नगर निगम के हर वार्ड में होगा कार्यालय

बिहारशरीफ नगर निगम में हैं 46 वार्ड बिहारशरीफ : सत्ता का विकेन्द्रीरण सरकारी कार्यो को सहज बनाया जा सकता है. इसी सोच के तहत बिहारशरीफ नगर निगम के सभी वार्डों में एक-एक कार्यालय बनाया जायेगा. इसकी पहल नगर विकास विभाग द्वारा की जायेगी. सभी वार्डों का अपना कार्यालय बनाकर लोगों के कार्यों को सुगम बनाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 2:57 AM

बिहारशरीफ नगर निगम में हैं 46 वार्ड

बिहारशरीफ : सत्ता का विकेन्द्रीरण सरकारी कार्यो को सहज बनाया जा सकता है. इसी सोच के तहत बिहारशरीफ नगर निगम के सभी वार्डों में एक-एक कार्यालय बनाया जायेगा. इसकी पहल नगर विकास विभाग द्वारा की जायेगी. सभी वार्डों का अपना कार्यालय बनाकर लोगों के कार्यों को सुगम बनाया जायेगा.
विभाग की सोच है कि नगर निगम का अपना कार्यालय तो होता ही है इसी प्रकार हर वार्ड का अपना कार्यालय वार्ड में ही होगा. उक्त कार्यालय में वार्ड से संबंधित सभी तरह की शिकायतों का निबटारा किया जायेगा. कार्यालय बनाने के विभाग ने जमीन तलाशने का आदेश नगर निगम के मेयर व वार्ड पार्षदों को कहा गया है. जगह की व्यवस्था होने पर भवन बनाया जायेगा. अगर किसी वार्ड में जमीन नहीं है तो वहां किराये का भवन लेकर कार्यालय को संचालित किया जाने का प्रावधान है.
नगर निगम बनने के बाद क्षेत्र का विस्तार होने के बाद बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र के अघीन 46 वार्ड है. अब जबकि बिहारशरीफ को स्मार्ट सिटी की होड़ में भी शामिल है. स्मार्ट सिटी के दूसरे चरण में जगह मिले इसके लिए स्मार्ट सिटी का प्रपोजल बनाकर भेज दिया गया है. दूसरे चरण में स्थान मिलने पर पहले साल से ही रुपये मिलने लगेंगे. विकास के लिए पहले चरण में दौ सौ करोड़ रुपये मिलेगे जबकि पांच साल तक लगातार दौ सौ करोड़ विकास के लिए मिलेगे.

Next Article

Exit mobile version