वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग नहीं करें
सड़क सुरक्षा के लिए जागरूकता जरूरी जागरूकता रथ को डीएम ने किया रवाना बिहारशरीफ : सड़क पर वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग दुघर्टना का कारण बन सकता है. बाइक या किसी तरह की चार पहिया वाहन चलाते वक्त मोबाइल पर बातें करना खतरनाक है. ऐसा करके लोग घटनाओं को आमंत्रित कर रहे हैं. सड़क […]
सड़क सुरक्षा के लिए जागरूकता जरूरी जागरूकता रथ को डीएम ने किया रवाना
बिहारशरीफ : सड़क पर वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग दुघर्टना का कारण बन सकता है. बाइक या किसी तरह की चार पहिया वाहन चलाते वक्त मोबाइल पर बातें करना खतरनाक है. ऐसा करके लोग घटनाओं को आमंत्रित कर रहे हैं. सड़क सुरक्षा सप्ताह पर जागरूकता रथ को रवाना करते हुए यह बातें डीएम डॉ त्याग राजन ने कहा कि सड़क दुर्घटना का मुख्य कारण चालक की लापरवाही व यातायात नियमों का पालन नहीं करने के कारण होता है.
नियमों की जानकारी होने के बाद भी कुछ लोग लापरवाही बरतते हैं. उन्होंने कहा कि नियमों का पालन करना सभी का दायित्व है. साथ ही,दूसरों को भी नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करें. दस से 16 जनवरी तक जिले में जागरूकता अभियान परिवहन विभाग द्वारा चलाया जायेगा. जिले के विभिन्न स्थानों पर जाकर वाहनों द्वारा नियमों की जानकारी दी जायेगी.
एडीएम खुर्शीद आलम ने कहा कि वाहन परिचालन के दौरान लापरवाही करना खुद व दूसरे के जान में जोखिम डालना है. डीटीओ शैलेंद्र नाथ ने कहा कि इस वर्ष सड़क सुरक्षा विभाग का नारा है. वाहनों द्वारा शहर-गांवों में लोगों को जागरूक किया जायेगा. इस मौके पर वरीय डिप्टी कलेक्टर संजय कुमार,एमवीआइ विनोद कुमार सिंह आदि मौजूद थे.