पोलियो उन्मूलन को ले निकाली रैली

35 हजार बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य नूरसराय : 17 जनवरी से शुरू होने वाले पोलियो उन्मूलन अभियान को लेकर मंगलवार को नूरसराय अस्पताल से जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली को बीडीओ रंजीत कुमार ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली ने पूरे बाजार का भ्रमण किया. इस रैली में आशा,एएनएम,आंगनबाड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 3:24 AM

35 हजार बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य

नूरसराय : 17 जनवरी से शुरू होने वाले पोलियो उन्मूलन अभियान को लेकर मंगलवार को नूरसराय अस्पताल से जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली को बीडीओ रंजीत कुमार ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली ने पूरे बाजार का भ्रमण किया. इस रैली में आशा,एएनएम,आंगनबाड़ी सेविका,सहायिका सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने भाग लिया.
रैली में शामिल लोगों ने विभिन्न नारे लगा कर लोगों को पोलियो अभियान के प्रति जागरूक किया. इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आइएन चौधरी ने बताया कि इस अभियान के दौरान 35 हजार बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य है. इस अभियान में कुल 188 कर्मियों को लगाया गया है. सभी चिकित्सा प्रभारी भी इस अभियान का मॉनिटरिंग करेंगे.
इस मौके पर डॉ. शैलेंद्र सिन्हा, सीडीपीओ रेणु कुमारी, राजेश कुमार, राहुल कुमार, विद्या देवी, पिंकी कुमारी, सिमरन राज, अर्चना कुमारी, महेश चौधरी, सिंटू कुमार, धनंजय राही, अशोक चौधरी, केशव जी, सुरेंद्र कुमार, सियावती देवी, मिथलेश कुमार, लड्डू पासवान सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version