संगठित अपराध की गूंज से सकते में पुलिस
पुलिस की लचर व्यवस्था से घटनाएं बढ़ीं अधिकारी का रटा-रटाया जवाब, अपराधी पकड़े जायेंगे बिहारशरीफ : केनरा बैंक लूट कांड जैसी बड़ी आपराधिक घटना के बाद नालंदा पुलिस अलर्ट में आयी थी.बुधवार को ही एसपी ने संवाददाता सम्मेलन में संगठित अपराध के खात्मे की बात कही थी.जिले में एक साथ 14 कुख्यात डकैत सहित एक […]
पुलिस की लचर व्यवस्था से घटनाएं बढ़ीं
अधिकारी का रटा-रटाया जवाब, अपराधी पकड़े जायेंगे
बिहारशरीफ : केनरा बैंक लूट कांड जैसी बड़ी आपराधिक घटना के बाद नालंदा पुलिस अलर्ट में आयी थी.बुधवार को ही एसपी ने संवाददाता सम्मेलन में संगठित अपराध के खात्मे की बात कही थी.जिले में एक साथ 14 कुख्यात डकैत सहित एक बड़े हथियार तस्कर की गिरफ्तारी की पूरी कहानी मीडिया से साझा किया था.
गुरुवार को एक बार फिर संगठित अपराध की गूंज ने पुलिस महकमे में खलबली मचा दी. दो बाइकों पर सवार तीन हथियारबंद अपराधियों ने एक एलआइसी एजेंट से दिनदहाड़े 19 लाख रुपये लूट लिये. घटनास्थल से थोड़ी दूर पहले एलआइसी का कार्यालय है.सुरक्षा को लेकर पुलिस की एक टुकड़ी प्रतिदिन यहां जमी रहती है. यह क्षेत्र लहेरी थाने के अधीन आता है. जिस अंदाज में अपराधियों ने एलआइसी अभिकर्ता से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है,वह किसी पेशेवर अपराधी की करनी दिखती है़
हालांकि पुलिस का दावा है कि घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी निकट भविष्य में कर ली जायेगी. एसपी स्वयं मामले पर गंभीरता दिखाते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी में जुटे हुए हैं. बताया जाता है कि घटना को अंजाम देने वाला एक अपराधी हेलमेट पहने था,बाकी तीन अन्य बगैर हेलमेट के था.यह घटनास्थल पॉश इलाके में शुमार है.बता दें कि पूर्व में उक्त स्थान पर कई छिनतई की घटना घट चुकी है.पुलिस भी उक्त स्थान पर कड़ी निगरानी रखती है.