बिहारशरीफ : एनएच 31 को फोर लेने में बदलने के लिए अधिग्रहित जमीन का मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. गुरुवार को गिरियक प्रखंड के सिकंदर कला गांव के प्रथम रैयत जागेश्वर यादव की जिला पंचायती राज पदाधिकारी राम निरंजन सिंह ने 91 हजार रुपये का चेक प्रदान किया. सिकंदर कला मौजा के 15 लोगों को चेक बन कर बांटने के लिए तैयार है. इसे सभी रैयतों को दिया जाना है.
मौजा का प्रथम चेक प्राप्त करने के बाद जागेश्वर यादव के चेहरे पर संतोष के भाव दिखे. इसकी जानकारी देते हुए जिला पंचायती राज पदाधिकारी राम निरंजन सिंह ने बताया कि एनएच 31 को फोर लेन में बदलने के लिए बख्तियारपुर से लेकर नवादा तक के बीच के 25 मौजा की जमीन का अधिग्रहण प्रतावित है.
इसमें से गिरियक प्रखंड के तीन मौजा सिकंदर कला, हसनपुर एवं घोराही का प्राक्कलन स्वीकृत कर बिहार राज्य पथ निर्माण निगम से जिला को प्राप्त हो गया है. इसमें करीब 50 करोड़ की राशि विभिन्न मौजा के रैयतों के बीच वितरित की जानी है. सिंकदर कला मौजा की राशि का वितरण प्रारंभ हो गया है. प्रथम रैयत जागेश्वर यादव को करीब 91 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया है.