दहेज हत्या में पति व सास-ससुर को सजा
हिलसा (नालंदा) : दहेज हत्या के मामले में द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायधीस विनोद कुमार शुल्क ने पति व सास-ससुर को दोषी पाते हुए सजा सुनाया है. जानकारी के अनुसार चंडी थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव निवासी रूपचंद केवट अपनी पुत्री सुनीता देवी को इस्लामपुर थाना क्षेत्र के इंदल केवट के साथ किया था. […]
हिलसा (नालंदा) : दहेज हत्या के मामले में द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायधीस विनोद कुमार शुल्क ने पति व सास-ससुर को दोषी पाते हुए सजा सुनाया है. जानकारी के अनुसार चंडी थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव निवासी रूपचंद केवट अपनी पुत्री सुनीता देवी को इस्लामपुर थाना क्षेत्र के इंदल केवट के साथ किया था. 26 मई, 2011 को इस्लामपुर थाने में लड़की के पिता ने कांड संख्या 86/2011 दर्ज करवाया,
जिसमें कहा कि मेरी बेटी को पति इंदल केवट एवं सास बचियां देवी व ससुर कृष्ण केवट ने दहेज में गहना और नकद रुपये की मांग करते थे. इसे पूरा नहीं करने पर फांसी लगा कर हत्या कर दी और लाश को गायब कर दिया. द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायालय में सत्रवाद संख्या 551/2011 की सुनवाई के दौरान तीनों अभियुक्तों को दोषी पाते हुए धारा 304बी/34 के तहत इंदल केवट को दस साल का सश्रम कारावास और धारा 201/34 के तहत तीन वर्ष का सश्रम कारावास के साथ ही दस हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनायी गयी.