किसानों को कृषि उपकरणों पर दिये गये 22.36 लाख के अनुदान
Advertisement
65.51 लाख के कृषि उपकरणों की खरीदारी
किसानों को कृषि उपकरणों पर दिये गये 22.36 लाख के अनुदान बिहारशरीफ : सोगरा कॉलेज में दो दिवसीय कृषि मेले में दूसरे दिन शनिवार को 65 लाख 50 हजार 717 रुपये के कृषि यंत्रों की किसानों ने खरीदारी हुई. इसमें किसानों को 22 लाख 36 हजार 50 रुपये का अनुदान दिया गया. कृषि मेले में […]
बिहारशरीफ : सोगरा कॉलेज में दो दिवसीय कृषि मेले में दूसरे दिन शनिवार को 65 लाख 50 हजार 717 रुपये के कृषि यंत्रों की किसानों ने खरीदारी हुई. इसमें किसानों को 22 लाख 36 हजार 50 रुपये का अनुदान दिया गया. कृषि मेले में तीन ट्रैक्टर, 11 पावर टिलर, 16 नैपसेक, 25 सिंचाई पाइप, तीन पॅडी थ्रेसर, 20 पंपसेट, 28 चाराकल, चार रोटा वेटर, तीन पावर थ्रेसर, 62 पावर स्प्रेयर, 4495 किलो सिंचाई पाइप की बिक्री हुई.
मेला परिसर में ही किसानों की गोष्ठी भी की गयी. कृषि गोष्ठी को संबोधित करते हुए तकनीकी सहायक धनंजय कुमार ने किसानों को बताया कि खेतों से आलू-गोभी उखाड़े जाने के बाद उसमें गरमा सब्जी और सूर्यमुखी की खेती कर किसान लाभ कमा सकते हैं. उन्होंने इन फसल की खेती के लिए जरूरी तकनीक के गुर भी किसानों को बताये. जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार ने दो दिवसीय कृषि मेले के समापन की घोषणा की. उन्होंने कहा कि आगे कब और कहां विभाग द्वारा कृषि मेले का आयोजन किया जायेगा. इसकी जानकारी किसानों को बाद में दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement