नगर निगम की पहल पर बुडको द्वारा कराया जा रहा सौंदर्यीकरण
Advertisement
पांच करोड़ से बसपड़ाव बनेगा ”मॉडल”
नगर निगम की पहल पर बुडको द्वारा कराया जा रहा सौंदर्यीकरण बिहाशरीफ : शहर के सबसे व्यस्तम रामचंद्रपुर बस पड़ाव को मॉडल स्टैंड के रूप में संवारा जा रहा है. स्टैंड को नगर निगम सौदर्यीकृत कर रहा है. कार्य को धरातल पर उतारने के लिए बुडको को अधिकृत किया गया है. पांच करोड़ रुपये की […]
बिहाशरीफ : शहर के सबसे व्यस्तम रामचंद्रपुर बस पड़ाव को मॉडल स्टैंड के रूप में संवारा जा रहा है. स्टैंड को नगर निगम सौदर्यीकृत कर रहा है. कार्य को धरातल पर उतारने के लिए बुडको को अधिकृत किया गया है. पांच करोड़ रुपये की लागत से स्टैंड को मॉडल बनाया जायेगा. प्रथम चरण में निगम ने तीन करोड़ रुपये आवंटित कर दिया गया है. स्टैंड की सूरत संवारने व चकाचक बनाने का कार्य जारी है. बस पड़ाव से निगम को हर साल 70 लाख रुपये की आय होती है. वर्तमान में स्टैंड में आने वाले मुसाफिरों को मुकम्मल सुविधाएं नहीं मिल पाती हैं.
इंट्री-एग्जिट गेट के साथ पोटिको लाइन : महानगरों की तर्ज पर स्टैंड में वाहनों को खड़ा करने के लिए पोटिको लाइन बनायी जायेगी. बड़े-छोटे वाहनों के लिए अलग-अलग कतार बनायी जायेगी. जहां-तहां वाहनों को खड़ा करने की बजाय कतार में ही वाहनों को खड़ा करने के लिए जगह दी जायेगी. स्टैंड में वाहनों को प्रवेश करने व बाहर निकलने के लिए अलग-अलग द्वार होंगे.एक गेट से प्रवेश व दूसरे से वाहनों की निकासी होगी. फिलहाल एक ही गेट से वाहनों प्रवेश व निकास होने से अफरातफरी व जाम की समस्या बनी रहती है.
बनेगा विश्रामस्थल व अंडरग्राउंड कैंटीन : यात्रियों की सुविधा के लिए रामचंद्रपुर बस पड़ाव में अंडरग्राउंड कैंटिन बनायी जायेगी. कैंटिन बनने से यात्रियों को बेहद सुविधा होगी. बस पड़ाव में यात्रियों के विश्राम के लिए यात्री विश्राम स्थल भी बनाने की योजना है. पेयजल के लिए जगह-जगह स्टैंड पोस्ट लगाये जायेगे.
स्टैंड में मौजूद शौचालय को भी सौंदर्यीकरण कर चकाचक करने की योजना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement