उप डाकघर से सीबीएस सेवा की हुई शुरुआत

बिहारशरीफ : मोगलकुआं उपडाक घर में सोमवार को कोर बैंकिंग सेवा का उद्घाटन नालंदा के डाक अधीक्षक विजय कुमार सिन्हा द्वारा केक काट कर किया गया. इसके उद्घाटन के साथ ही नालंदा डाक प्रमंडल के कुल 40 उपडाकघरों में से यह 18 वां सीबीएस उप डाक घर बन गया है. इस मौके पर डाॅ अधीक्षक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2016 4:56 AM

बिहारशरीफ : मोगलकुआं उपडाक घर में सोमवार को कोर बैंकिंग सेवा का उद्घाटन नालंदा के डाक अधीक्षक विजय कुमार सिन्हा द्वारा केक काट कर किया गया. इसके उद्घाटन के साथ ही नालंदा डाक प्रमंडल के कुल 40 उपडाकघरों में से यह 18 वां सीबीएस उप डाक घर बन गया है. इस मौके पर डाॅ अधीक्षक श्री सिन्हा ने कहा कि डाक घर भी व्यवसायिक बैंकों से प्रतिस्पर्धा के लिए पूरी तरह तैयार है.

उन्होंने बताया कि अंतिम मार्च तक जिले के शेष 23 उप डाकघरों में भी कोर बैंकिंग सेवा की शुरुआत हो जायेगी. इससे डाक घर के ग्राहक भी देश के किसी भी भाग से सीबीएस डाक घरों से बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. इस मौके पर पोस्ट मास्टर अमिताभ कुमार सिन्हा, डाक सहायक मिथिलेश कुमार, डाक निरीक्षक प्रवीण कुमार, सिस्टम एडमित कुमार, अभिषेक कुमार, दीपक कुमार चौधरी सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version