दो दिनों में समारोह की तैयारी करें पूरी

बिहारशरीफ : 26 जनवरी को आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह की सभी आवश्यक तैयारियों को दो दिनों के अंदर पूर्ण कर लेने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया है. अपर समाहर्ता विभागीय जांच मो. खुर्शीद आलम ने गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी की समीक्षा करते हुए उक्त निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2016 2:50 AM

बिहारशरीफ : 26 जनवरी को आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह की सभी आवश्यक तैयारियों को दो दिनों के अंदर पूर्ण कर लेने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया है. अपर समाहर्ता विभागीय जांच मो. खुर्शीद आलम ने गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी की समीक्षा करते हुए उक्त निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के मौके पर सभी महादलित टोलों के साथ आंगनबाड़ी केंद्रों में ध्वजारोहण कार्यक्रम किया जायेगा. इसमें किसी तरह की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी.

बैठक के दौरान प्रभात फेरी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, परेड सहित समारोह से जुड़े अन्य कार्यक्रमों की तैयारी की समीक्षा करते हुए उसे शीघ्र अंतिम टच देने का निर्देश दिया गया. इस दौरान शहर में साफ सफाई, सुरक्षा आदि से संबंधित कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की गई. इस मौके पर नगर आयुक्त कौशल कुमार, सदर एसडीओ सुधीर कुमार, डीईओ योगेश चंद्र सिंह, वरीय उप समाहर्ता अभय कुमार सिंह, राम बाबू सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version