अज्ञात के खिलाफ कांड दर्ज,अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी
Advertisement
बाइक सवार दो अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
अज्ञात के खिलाफ कांड दर्ज,अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कई संदिग्धों से पूछताछ कर रही है पुलिस बिहारशरीफ : इस बार अपराधियों ने एक लैंड ब्रोकर को अपना निशाना बनाया है. बाइक सवार दो बदमाशों ने हाइवे पर दिनदहाड़े दो लाख की लूट कर ली. घटना जिले के राष्ट्रीय राज मार्ग संख्या-31 पर स्थित […]
कई संदिग्धों से पूछताछ कर रही है पुलिस
बिहारशरीफ : इस बार अपराधियों ने एक लैंड ब्रोकर को अपना निशाना बनाया है. बाइक सवार दो बदमाशों ने हाइवे पर दिनदहाड़े दो लाख की लूट कर ली. घटना जिले के राष्ट्रीय राज मार्ग संख्या-31 पर स्थित मोड़ा तालाब के पास घटी.घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित से घटना से संबंधित पूरी जानकारी ली है. पुलिस का दावा है कि घटना को अंजाम देने वाले अपराधी अवश्य पकड़े जायेंगे. घटना के संबंध में बताया जाता है
कि रहुई थाना क्षेत्र के देकपुरा गांव निवासी व पेशे से लैंड ब्रोकर जितेंद्र कुमार सिंह शहर के सोहसराय स्थित एक बैंक से उक्त राशि की निकासी कर बाइक से उक्त स्थान पर पहुंचे थे,ज्योंही वह उक्त स्थान पर पहुंचे कि बाइक सवार दो बदमाश पीछे से रुपयों से भरे बैग को छीन कर बाइक सहित फरार हो गये.घटनास्थल भागन बिगहा ओपी के अधीन आता है.घटना की पुष्टि करते हुए भागन बिगहा ओपी प्रभारी मुकेश कुमार ने टेलीफोन पर बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एक विशेष पुलिस टीम का गठन वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर किया गया है.ओपी प्रभारी ने बताया
कि घटना गुरुवार की दोपहर को घटी है.इस संबंध में कई संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है.अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अपने स्तर से उनकी पहचान में जुटी है.घटना के बाद पीडि़त के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ कांड दर्ज कर लिया है.यहां बता दें कि तीन दिन पूर्व सिलाव बाजार में दिनदहाड़े इसी अंदाज में एक ईंट-भट्ठा संचालक से 59 हजार नकद सहित पांच लाख रुपये का चेक व आवश्यक कागजात की लूट कर ली थी.
जिले में आये दिन घट रही लूटपाट की घटना से लोग दहशत में है.जिले के नालंदा व दीप नगर थाना क्षेत्र में घटी दो भीषण डकैती की घटना का उद्भेदन आज तक पुलिस नहीं कर पायी.पुलिस के एक वरीय अधिकारी ने बताया कि उक्त सभी वारदातों में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर नालंदा पुलिस सजग है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement