19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंदियों के स्थानांतरण पर रायशुमारी तेज

बिहारशरीफ : जिले में अचानक बढ़ी आपराधिक घटनाओं के पीछे जेल में बंद कुछ नामचीन अपराधियों के हाथ होने की बात नालंदा पुलिस के संज्ञान में आया है.यह सनसनीखेज खुलासा स्वयं नालंदा के पुलिस अधीक्षक विवेकानंद ने किया है.खबर है कि हाल के दिनों में घटी लूट व भीषण डकैती की घटनाओं में जेल में […]

बिहारशरीफ : जिले में अचानक बढ़ी आपराधिक घटनाओं के पीछे जेल में बंद कुछ नामचीन अपराधियों के हाथ होने की बात नालंदा पुलिस के संज्ञान में आया है.यह सनसनीखेज खुलासा स्वयं नालंदा के पुलिस अधीक्षक विवेकानंद ने किया है.खबर है कि हाल के दिनों में घटी लूट व भीषण डकैती की घटनाओं में जेल में बैठे कुछ कुख्यात अपराधी अपने गुरगों की मदद से अंजाम देने में जुटे हैं. मोबाइल फोन के माध्यम से संबंधित अपराधी बाहर की हरेक गतिविधियों को ध्यान में रख कर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में जुटे हैं.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभी तक की जानकारी के मुताबिक पांच ऐसे अपराधियों के नाम सामने आये हैं,जो एक सुनियोजित साजिश का ताना बाना बुन कर वारदातों को अंजाम देने में जुटे हैं. एसपी ने बताया कि संबंधित पांचों अपराधियों को जिले से बाहर किसी दूसरे जेल में स्थानांतरित करने पर नालंदा पुलिस विचार कर रही है.
इससे संबंधित एक विशेष रिपोर्ट जिला प्रशासन को मुहैया करायी जायेगी. एसपी ने संबंधित अपराधियों के नामों को सार्वजनिक नहीं करते हुए कहा कि निकट भविष्य में ऐसे बंदियों को जिले के बाहर किसी दूसरे जेल में स्थानांतरित कर दिया जायेगा.हाल के दिनों में घटी कई आपराधिक घटनाओं में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एसपी ने बताया कि इसको लेकर एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया है.
इसके अलावे खुफिया विंग भी ऐसे अपराधियों की टोह में जुटी है.निकट भविष्य में परिणाम सामने आते दिखेंगे.जिले के सभी एसडीपीओ,इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष को इस संबंध में विशेष हिदायत दी गयी है.पर्यटक स्थल के अलावे हाइवे की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
सड़क पर दिनदहाड़े छिनतई की घटना को अंजाम देने वाले एक अपराधी की पहचान सीसीटीवी कैमरे में आये एक संदिग्ध की तसवीर के आधार पर कर लिया गया है.जिले के सभी थानाध्यक्षों को प्रतिदिन वाहन चेकिंग चलाने के निर्देश दिये गये हैं.बैंक के आसपास भी सादी वरदी में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें