डॉक्टर समेत दो के वेतन पर रोक

बिहारशरीफ : बिना सूचना के ड्यूटी से गायब रहने वाले डॉक्टरों व कर्मियों के लिए अच्छी खबर नहीं है. ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले लोग होशियार हो जाये. वरना कार्रवाई की जद में आ जायेंगे. ऐसे लोगों की पहचान कर सिविल सर्जन ने ठोस कार्रवाई शुरू कर दी है. सिविल सर्जन डाॅ सुबोध प्रसाद सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2016 1:18 AM
बिहारशरीफ : बिना सूचना के ड्यूटी से गायब रहने वाले डॉक्टरों व कर्मियों के लिए अच्छी खबर नहीं है. ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले लोग होशियार हो जाये. वरना कार्रवाई की जद में आ जायेंगे. ऐसे लोगों की पहचान कर सिविल सर्जन ने ठोस कार्रवाई शुरू कर दी है.
सिविल सर्जन डाॅ सुबोध प्रसाद सिंह ने सदर प्रखंड के तेतरावां अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का पिछले दिनों औचक निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान एक महिला चिकित्सा पदाधिकारी व एक लिपिक को बिना सूचना के ड्यूटी से गायब पाया गया. उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ड्यूटी से अनुपस्थित लिपिक व चिकित्सा पदाधिकारी से जवाब तलब करते हुए अनुपस्थित अवधि के दिन के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है.
सिविल सर्जन डाॅ सिंह ने तेतरावां अस्पताल की महिला चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ शारदा सिन्हा एवं लिपिक प्रियंका के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है. उक्त अनुपस्थित चिकित्सा पदाधिकारी व लिपिक से स्पष्टीकरण का जवाब सदर पीएचसी प्रभारी के माध्यम से शीघ्र देने को कहा गया है. साथ ही चेतावनी दी है कि स्पष्टीकरण का जवाब अगर संतोषप्रद नहीं रहा तो अग्रसर कार्रवाई की जायेगी.
सिविल सर्जन डा सिंह ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि चिकित्सा पदाधिकारियों व स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति ससमय सुनिश्चित करायें. ताकि मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवा सुलभ तरीके से उपलब्ध करायी जा सके. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि कार्यों में किसी तरह की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version