13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निजी स्कूल व कोचिंग पर भी ट्रेड टैक्स

बिहारशरीफ : शहर में संचालित नीजि विद्यालय व कोचिंग को भी अब ट्रेड टैक्स देना है. शनिवार को बोर्ड की बैठक से प्रस्ताव पारित कर दिया गया है. बोर्ड की बैठक में कई और प्रस्तावों को का पारित कर दिया गया. मेयर सुघीर कुमार व नगर आयुक्त कौशल कुमार की अघ्यक्षता में आयोजित बैठक में […]

बिहारशरीफ : शहर में संचालित नीजि विद्यालय व कोचिंग को भी अब ट्रेड टैक्स देना है. शनिवार को बोर्ड की बैठक से प्रस्ताव पारित कर दिया गया है. बोर्ड की बैठक में कई और प्रस्तावों को का पारित कर दिया गया. मेयर सुघीर कुमार व नगर आयुक्त कौशल कुमार की अघ्यक्षता में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया कि शहर के नीजि विद्यालयों व कोचिंग को ट्रेड के दायरे में लाया जायेगा. इन संस्थानों को नगर निगम से निबंधन कराना होगा.

निबंधन के पहले मापदंडों को भी देखा जायेगा. नियमों का पालन नहीं करने वालों को लाईसेंस नहीं दिये जाने का निर्णय लिया गया. विभाग के आदेशनुसार सभी वार्डो में वार्ड कार्यालय खोलने का प्रस्ताव पारित कर दिया गया. जिन वार्डो में सरकारी भवन है,उसमें कार्यालय खोला जायेगा.

सरकारी भवन नहीं रहने की स्थिति में एक हजार किराये का भुगतान नगर निगम द्वारा की जायेगी. सभी कार्यालय एक-एक आइटी सहायक की भी बहाली की जायेगी. आइटी सहायक को हर महीने साढ़े सात हजाार रुपये मानदेय दिये जायेंगे. कर्मियों की बहाली के पहले नगर निगम में साक्षात्कार देना है. मापदंडों का पालन करने वाले कर्मी की ही बहाली ली जायेगी.

गैरमजरूआ जमीनों का होगा सर्वे:
शहर की वैसी जमीन जो गैर मजरूआ है पर नगर निगम की संपत्ति है. वैसे जमीनों को सर्वे कराने का निर्णय लिया गया. सीओ से वैसे जमीनों की सूची मांगी जायेगी.
बड़े नालों व सड़कों का होगा जीर्णोद्धार:
बोर्ड की बैठक में निर्णय लिया गया कि ब़ड़े नालों व सड़कों की मरम्मती करायी जायेगी.
बाजार समिति की सफाई की ली जिम्मेवारी:
मेयर सुघीर कुमार व उपमेयर शंकर कुमार ने बताया कि जनहित को देखते हुए नगर निगम ने बाजार समिति की सफाई करने की जिम्मेवारी ले ली है. अब दिन नगर निगम के सफाई कर्मी द्वारा सफाई करायी जायेगी. साथ ही एक जगह कूड़ा इक्कठा करने के लिए दुकानदारों को कहा जायेगा. उक्त स्थान से कूड़ा का उठाव कर लिया जायेगा. इस मौके पर अपर नगर आयुक्त विजय कुमार उपाध्याय, सिटी मैनेजर संतोष कुमार सिन्हा, पूर्व उपमेयर नदीम जफर, वार्ड पार्षद नारायण यादव, राजेश गुप्ता, पवन कुमार, संजू कुमारी, बबीता देवी, उमेश सिंह आदि मौजूद थे.
कार्यक्रम के अंत में पूर्व एमएलसी रामचंद्र प्रसाद के पूर्ण्यतिथि पर दो मिनट का मौन रखकरको श्रद्वांजलि दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें