रिजल्ट देखने साइबर कैफे गया छात्र नहीं लौटा घर
बिहारशरीफ : गत शनिवार को रिजल्ट देखने साइबर कैफे गया छात्र वापस घर नहीं लौटा. परिजनों द्वारा इस बात की जानकारी नगर थाना पुलिस को दी गयी है. बताया जाता है कि सारे थाना क्षेत्र के गोगाचक गांव निवासी अमित कुमार शहर के गढ़पर स्थित एक साइबर कैफे में परीक्षा का परिणाम देखने आया था, […]
बिहारशरीफ : गत शनिवार को रिजल्ट देखने साइबर कैफे गया छात्र वापस घर नहीं लौटा. परिजनों द्वारा इस बात की जानकारी नगर थाना पुलिस को दी गयी है.
बताया जाता है कि सारे थाना क्षेत्र के गोगाचक गांव निवासी अमित कुमार शहर के गढ़पर स्थित एक साइबर कैफे में परीक्षा का परिणाम देखने आया था, जो घर वापस नहीं लौटा. नगर थाना पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.