नशाखोरी भगाने को आगे आये बच्चे

हिलसा : समाज में फैली नशाखोरी को लेकर बड़े भले ही कम चिंतित हो. लेकिन बच्चों ने इस विकराल समस्या के खिलाफ अपने घरों से ही मोर्चा खोलने की ठान ली है. बुधवार को शहर के राम बाबू उच्च विद्यालय के सभागार से आस पास के सैकड़ों बच्चों ने नशा विरोधी मुहिम में सक्रिय शामिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2016 4:53 AM

हिलसा : समाज में फैली नशाखोरी को लेकर बड़े भले ही कम चिंतित हो. लेकिन बच्चों ने इस विकराल समस्या के खिलाफ अपने घरों से ही मोर्चा खोलने की ठान ली है. बुधवार को शहर के राम बाबू उच्च विद्यालय के सभागार से आस पास के सैकड़ों बच्चों ने नशा विरोधी मुहिम में सक्रिय शामिल होकर शपथ ले ली

तथा शिक्षकों-समाज सेवियों के समक्ष बीस सदस्यीय टास्ट फोर्स का गठन भी कर लिया. मौके पर उपस्थित हो गुटखा छोड़ो आंदोलन से जुड़े लोगों ने बच्चों के इस मिशन को समाज के लिए एक बड़ा उदाहरण बताया तथा उनकी हौसला अफजाई भी की. ब्रह्मदेव प्रसाद सिन्हा व प्रधानाध्यापिका चंद्रकला देवी ने कहा कि नशा मुक्त समाज की स्थापना के लिए सरकार के साथ आम नागरिकों को भी आगे आना होगा.

बच्चों द्वारा गठित टास्क फोर्स में बालिका वर्ग से प्रियंका, अंजली, खुश्बू, काजल भारती, प्रीति सिंह, साधना, सीमा, जूली, नीतू, अंशु तथा बालक वर्ग से सुभाष कुमार, अमित, रौशन, शिवम, पिंटू, जगत कुमार, नकुल सिंह, राजेश, रहीश तथा वन शामिल थे. इसके अलावा कामता, पोषंडा, कृष्णापुर, भट बिगहा, गणपत बिगहा, बबनारीपुर, मदारचक आदि गांवों के सैकड़ों बच्चे जागरूकता अभियान चलायी.

Next Article

Exit mobile version