पंचायतों में दी जायेगी ट्रेनिंग
बिहारशरीफ : जिले में बनने वाले भूकंपरोधी इंदिरा आवास का माइक्रो प्लान बन कर तैयार कर हो गया हैं. जिला ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मिशन मोड में मॉडल रूप को तैयार किया गया है. बनाये गये मॉडल के अनुसार ही मकान बनाये जायेेगे. अमूमन लोग मनाते है कि घर कैसा भी घर होता है. लेकिन […]
बिहारशरीफ : जिले में बनने वाले भूकंपरोधी इंदिरा आवास का माइक्रो प्लान बन कर तैयार कर हो गया हैं. जिला ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मिशन मोड में मॉडल रूप को तैयार किया गया है. बनाये गये मॉडल के अनुसार ही मकान बनाये जायेेगे. अमूमन लोग मनाते है कि घर कैसा भी घर होता है. लेकिन सरकार की सोच है कि घर ऐसा हो आपदा के समय भी उसे नुकसान नहीं हो. इसी सोच के साथ अब जिले में भूकंपरोधी इंदिरा आवास बनाये जायेंगे.
विभाग से आदेश आने के बाद इस अभियान में ग्रामीण विकास विभाग जुट गया है. डीडीसी कुंदन कुमार ने आवास का माइक्रेा प्लान बनाने की जिम्मेवारी डीआरडीए के सहायक अभियंता विनोद कुमार सिन्हा को दिया गया था. सहायक अभियंता द्वारा मॉडल को तैयार कर लिया गया. भूकंप व आपदा से बचाव के आवश्यक तकनीकि सामान के आधार पर भवन की बारीकियों का मॉडल बनाया गया है. मकान के बनाने के दौरान किन-किन बातों को ध्यान रखी जाये इसका विस्तृत मसौदा तैयार कर लिया गया हैं.
