हिलसा : हाल में जजों कि चल रही ट्रेनिंग प्रक्रिया के बाद बिहार के विभिन्न न्यायालयों में रिक्त पदों पर जल्द ही जजों की पोस्टिंग कर दी जायेगी. उक्त बातें गुरुवार को हिलसा व्यवहार न्यायालय का निरीक्षण करने पहुंचे पटना हाइकोर्ट के इस्पेक्टिंग जज शिवाजी पांडे ने कहा.
Advertisement
रिक्त पदों पर जल्द होगी जजों की पोस्टिंग: जज
हिलसा : हाल में जजों कि चल रही ट्रेनिंग प्रक्रिया के बाद बिहार के विभिन्न न्यायालयों में रिक्त पदों पर जल्द ही जजों की पोस्टिंग कर दी जायेगी. उक्त बातें गुरुवार को हिलसा व्यवहार न्यायालय का निरीक्षण करने पहुंचे पटना हाइकोर्ट के इस्पेक्टिंग जज शिवाजी पांडे ने कहा. उन्होंने सबसे पहले कोर्ट परिसर में स्थित […]
उन्होंने सबसे पहले कोर्ट परिसर में स्थित सभी न्यायिक दंडाधिकारियों ने चैंबर में पहुंच कर जायजा लिया. उसके बाद अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार एवं सचिव शंभु शरण सिंह प्रेमी के आमंत्रण को स्वीकार कर निरीक्षी न्यायाधीश संघ के मुख्य हॉल में उपस्थित हुए. संघ के अध्यक्ष व सचिव ने गुलदस्ता देकर भव्य स्वागत किया. निरीक्षी न्यायमूर्ति के साथ जिला जज जितेन्द्र कुमार सहित अन्य न्यायिक दंडाधिकारी व पदाधिकारी मौजूद थे.
संघ के सचिव ने वर्तमान न्यायिक प्रशासन में सुव्यवस्थित कार्य की प्रशंसा करते हुए निरीक्षी न्यायमूर्ति के समक्ष परिवार न्यायालय एक सव जज न्यायालय की व्यवस्था, वर्तमान में सव जज -2 के जहां से अपराधिक मुकदमा वापस लेते हुए पूर्ण रूपेन दीवानी मुकदमा देखने के लिए रहने दिया जाये. एडीजे कोर्ट में दो जजों का पद रिक्त है और न्यायिक दंडाधिकारी के पद रिक्त है. उच्च न्यायालय पटना से फैक्स आने वाले सुविधा न्यायालय में किया जाये. अनुसूचित जाति एवं जन जाति का मुकदमा हिलसा न्यायालय में सुनवाई की व्यवस्था और एडीजे के समक्ष भी अग्रिम जमानत आवेदन दायर करने जैसे विभिन्न समस्याओं का जिक्र किया की अध्यक्ष ने न्यायालय परिसर में यात्री शेड, पेयजल की सुविधा, शौचालय की सुविधा आदि समस्याओं को रखा. समस्याओं को सुनने के बाद निरीक्षी न्यायमूर्ति ने कहा कि उन्हें प्रशंता है कि वर्तमान न्यायिक प्रशासन की व्यवस्था के प्रगति है और कार्य से संतुष्टि है. उन्होंने कहा कि जजों की रिक्त पदों की समस्या सिर्फ हिलसा में नहीं है.
पूरे बिहार के विभिन्न न्यायालयों का यहीं हाल है. उन्होंने कहा कि अभी जजों कि ट्रेनिंग प्रक्रिया चल रही है. पूरा होने के बाद जल्द ही रिक्त पदों पर जजों की पोस्टिंग कर दिया जायेगा और अन्य समस्याओं पर उन्होंने कहा कि विचार किया जायेगा. इस संबंधित समिति को सौंपने एवं जरूरत होने पर चीप जस्टिस से भी चर्चा कर इसे दूर करने का हरसंभव प्रयास किया जायेगा. इस मौके पर एडीजे विनोद कुमार शुक्ला, सुनील कुमार सिंह, विश्वभूति भारती, भरत प्रसाद अधिवक्ता, राजीव रत्न प्रसाद, ब्रजमोहन प्रसाद, इंद्रजीत चक्रवर्ती, राकेश कुमार रौशन, अनिल कुमार आदि न्यायिक पदाधिकारी व अधिवक्ता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement