बोलेरो की चपेट में आने से छात्रा की मौत
अस्थावां : गिलानी गांव के पास एक बोलेरो ने एक बच्ची को कुचल दिया, जिससे बच्ची की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. इस घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने बिहारशरीफ-बरबीघा मार्ग को जाम कर दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम करते हुए सड़क पर ही आगजनी की. यह घटना शुक्रवार की शाम […]
अस्थावां : गिलानी गांव के पास एक बोलेरो ने एक बच्ची को कुचल दिया, जिससे बच्ची की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. इस घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने बिहारशरीफ-बरबीघा मार्ग को जाम कर दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम करते हुए सड़क पर ही आगजनी की.
यह घटना शुक्रवार की शाम छह बजे हुई. जब एक बोलेरो बिहारशरीफ से बरबीघा की ओर जा रही थी, उसी समय सड़क पार कर रही 14 वर्षीय बच्ची गुंजन कुमारी बोलेरो की चपेट में आ गयी. फलस्वरूप उक्त बच्ची वहीं पर दम तोड़ दी. चालक ने बोलेरो को लेकर सफल हो गया. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने समाचार लिखे जाने तक आगजनी के साथ सड़क जाम किये हुए थे.