– गांवों का होगा सर्वांगीण विकास
– मनरेगा का श्रम बजट बन कर तैयार
बिहारशरीफ : विकास की रोशनी को गांव-गांव स्तर फैलाया जायेगा. विकास के लिए मनरेगा का श्रम बजट बनाया गया है. मनरेगा के लिए बनाये गये वार्षिक कार्य योजना में विकास के लिए जिले में 35 हजार योजनाओं का चयन किया गया है. चयनित योजनाओं में नलकूप मरम्मत व छिलका निर्माण को प्राथमिकता दी जायेगी.
गांवों ग्राम स्तर पर बैठक कर बनाया गया बजट:
वर्ष 2016-17 का श्रम बजट प्रशासन द्वारा तैयार करायी गयी है. गांवों में आम सभा का आयोजन कर श्रम बजट तैयार की गयी. आम सभा में ग्रामीणों के द्वारा ही विकास की योजनाएं दी गयी है. पंचायती राज विभाग व ग्रामीण विकास विभाग व जीविका के कनवजर्स से ग्राम विकास की योजना तैयार किया गया है. इसके तहत घर-घर जाकर व्ययक्तिगत एसईसीसी डाटा के साथ सर्वे रिसार्ेस मैपिग पद यात्रा संसाधनों का चयन प्राथमिकता का निर्धारण किया गया है.
डाटा इंट्री में नालंदा सबसे आगे:
14 वित्त की राशि से जीपीडीपी के तहत वार्ड स्तर पर सभी योजनाओं को समेकित कर पंचायत स्तर पर पंचायत की योजनाओं की प्राथमिककता सूची तैयार की जायेेगी.
दस जनवरी से जिले के सभी वार्ड के घर-घर जाकर परिवारों का सर्वे किया गया है. वार्ड से प्राप्त सर्वे का डाटा इंट्री किया जा रहा हैं.
पंचायत विकास एवं मनरेगा श्रम बजट का अनुमोदन नौ से 12 फरवरी तक ग्राम आम सभा से करा लिया गया है. इसके बाद 16 फरवरी को चयनित सभी योजनाओं को संबंधि प्रखंड के पंचायत समिति की बैठक में रखा जायेगा. बैठक से योजनाओं को अनुमोदन कराया जायेगा. वैसे डाटा इंट्री करने में नालंदा सूबे में अव्वल है.
नलकूप मरम्मत व छिलका निर्माण को प्राथमिकता:
नौ फरवरी को जिले के लगभग पंचायतों में ग्राम आम सभा का आयोजन किया गया था. ग्राम म आम सभा में डीडीसी कुंदन कुमार ने भी भाग लिये थे. आम सभा में डीडीसी के द्वारा ग्रामीणों के साथ चर्चा भी किये. साथ ही चयनित विकास योजनाओं कार्य स्थलों का भ्री भ्रमण किये. स्थल भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने नलकूप मरम्मत, छिलका निर्माण को प्राथमिकता दिये जाने की बात उनके समक्ष कहीं. आम सभा में डीआरडीए डायरेक्टर रवीन्द्र राम, विभागीय पदाधिकारी शुभेन्द्र सन्याल, पीओ राकेश नंदन आदि मौजूद थे.