पावापुरी में असामाजिक तत्वों ने मचाया उपद्रव

गिरियक : अंतरराष्ट्रीय स्थल स्थित पावापुरी मोड़ पर शनिवार को करीब एक बजे दिन में नानंद गांव जाने वाली मार्ग पर पिकअप वैन व बाइक से आये एक दर्जन अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा अचानक सड़क किनारे खड़ी टेंपो चालकों से गाड़ी हटाने की बात कर उलझ गये. बात बढ़ने देर न लगी और देखते ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2016 5:48 AM

गिरियक : अंतरराष्ट्रीय स्थल स्थित पावापुरी मोड़ पर शनिवार को करीब एक बजे दिन में नानंद गांव जाने वाली मार्ग पर पिकअप वैन व बाइक से आये एक दर्जन अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा अचानक सड़क किनारे खड़ी टेंपो चालकों से गाड़ी हटाने की बात कर उलझ गये. बात बढ़ने देर न लगी और देखते ही देखते खड़ी तिपहिया वाहनों के लाइन से शीशा तोड़ना शुरू कर दिया. इस घटना में नौ गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले गये. कुछ टेंपो चालकों के साथ मारपीट भी की गयी.

स्थानीय लोग एवं चालक कुछ समझ पाते और देखते ही देखते सभी पिकअप वैन से उत्तर की दिशा में फरार हो गये. चश्मदीद चालकों का कहना है कि पिकअप वैन में आरती रोडवेज लिखा था. इधर घटना से आक्रोशित चालकों द्वारा मुख्य मार्ग एनएच 31 को जाम कर विरोध जताने लगे. इस घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर गुस्साये चालकों को समझा-बुझा कर जाम हटाया.

और यातायात फिर से बहाल कराया. इस संबंध में थाने में अज्ञात असामाजिक तत्वों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया. साथ ही घटना में शामिल लोगों को धर पकड़ के लिए पुलिस छानबीन में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version