26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों को दिखाया जा रहा झूठे विकास का आइना

हरनौत (नालंदा) : जन जागृति मोरचा के बैनर तले लोगों ने सोमवार को प्रखंड मुख्यालय में सत्याग्रह कार्यक्रम का संचालन किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल जय प्रकाश नारायण के दतक पुत्र रामेश्वर गुप्ता ने कहा कि सूबे में भ्रष्टाचार चरम पर है. समाज को विकास का झूठा आइना दिखाया जा रहा […]

हरनौत (नालंदा) : जन जागृति मोरचा के बैनर तले लोगों ने सोमवार को प्रखंड मुख्यालय में सत्याग्रह कार्यक्रम का संचालन किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल जय प्रकाश नारायण के दतक पुत्र रामेश्वर गुप्ता ने कहा कि सूबे में भ्रष्टाचार चरम पर है. समाज को विकास का झूठा आइना दिखाया जा रहा है. मोरचा के अध्यक्ष राजेश रंजन, शिव बालक राम चंद्र्रवंशी एवं सुरेश प्रसाद ने कहा कि जनता को जागरूक होकर अपने हक की लड़ाई लड़नी होगी.

नौकरशाह व नेताओं की मनमानी से किसानों, बेरोजगारों की स्थिति दयनीय हो गयी है. लोगों की समस्याओं के निदान के लिए पंचायत प्रतिनिधियों को पंचायत में समय देना होगा, जबकि विधायकों को प्रखंडों में बैठना अथवा समय देना होगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए चंद्रउदय कुमार ने कहा कि आजादी के बाद से आज तक किसान व मजदूर शोषित बने हुए हैं. किसानों व मजदूरों के विकास बिना देश व राज्य के विकास की बात पूरी तरह बेमानी है.

कार्यक्रम के बाद चंद्र उदय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने पांच सूत्री मांगों को ज्ञापन बीडीओ को सौंपा. कार्यक्रम का संचालन समाज सेवी दीपक कुमार ने किया. मौके पर प्रो अशोक कुमार, धर्मेंद्र कुमार, विजय कुमार, सुरेश प्रसाद, संजीव कुमार, दीपक कुमार, बी दास, ब्रह्मदेव शर्मा, गुड्डू आलम, सरिता देवी, चंपा देवी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें