आरक्षण रोस्टर में है गड़बड़ी, तो दें आवेदन

बिहारशरीफ : पंचायत चुनाव को लेकर जिलाधिकारी ने सख्त कदम उठाया है. बुधवार को जिले के सभी वरीय डिप्टी कलेक्टरों को प्रखंडों में ड्यूटी लगायी गयी है. उक्त दिन प्रखंड कार्यालय में उपस्थित रहकर क्षेत्र के लोगों से आवेदन लेने का आदेश दिया गया है. पंचायत चुनाव में आरक्षण रोस्टर के निधार्रण में अगर किसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2016 4:12 AM

बिहारशरीफ : पंचायत चुनाव को लेकर जिलाधिकारी ने सख्त कदम उठाया है. बुधवार को जिले के सभी वरीय डिप्टी कलेक्टरों को प्रखंडों में ड्यूटी लगायी गयी है. उक्त दिन प्रखंड कार्यालय में उपस्थित रहकर क्षेत्र के लोगों से आवेदन लेने का आदेश दिया गया है. पंचायत चुनाव में आरक्षण रोस्टर के निधार्रण में अगर किसी तरह की कोई शिकायत है, तो अधिकारी से लिखित शिकायत कर सकते हैं. वैसे लोग भी आवेदन दे सकते हैं, जिसे बूथ निर्धारण के बारे में शिकायत है.

डीएम डॉ त्याग राजन ने कहा कि पंचायत चुनाव हर तरह से निष्पक्ष रूप से कराये जायेंगे. जिले के किसी भी लोगों को अगर शिकायत है, तो उक्त कैंप में आकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. शिकायत के आलोक में जांच करायी जायेगी. किसी तरह की अगर गड़बड़ी होगी, तो उसका निबटारा कर लिया जायेगा. चुनाव में आम लोगों की सहभागिता आवश्यक है. आम लोगों की समस्याओं का समाधान किया जायेगा. उन्होंने कहा कि चुनाव का मामला हो या सामान्य मामला, प्रखंड स्तर पर अगर शिकायतों का निबटारा नहीं हो पाता है, तो सीधे जिला प्रशासन से भी शिकायत कर सकते हैं.

21 लाख मतदाता डालेंगे वोट : पंचायत चुनाव में जिले के करीब 21 लाख मतदाता अपने वोट का इस्तमाल करेंगे. मतदाता सूची का फाइनल प्रकाशन कर दिया गया है. मार्च माह के प्रथम सप्ताह में चुनाव की घोषणा होने की संभावना है. मतदान के लिए जिले में 3600 बूथ बनाये गये हैं. अधिकतम सात सौ वोट पर एक मतदान केंद्र बनाये गये हैं. बनाये गयेे बूथों के संबंध में आपत्तियों को भी लिया जा रहा है. पंचायत चुनाव में बनाये गये बूथों की खास बात यह है कि अधिकतर बूथ सरकारी भवन में ही बनाये गये हैं. सरकारी भवन नहीं मिलने की स्थिति में अन्य स्थानों को प्राथमिकता दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version