स्वास्थ्य बीमा योजना में धांधली

जांच के लिए डीएम को लिखा पत्र दस हजार लोगों के फर्जी कार्ड बनाने की शिकायत बिहारशरीफ : राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा में व्यापक पैमाने पर धांधली किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस योजना से जुड़े शहर के कुछ चिकित्सकों द्वारा फर्जी स्मार्ट कार्ड बना कर रुपये की बंदरबाट करने की शिकायत की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2016 4:00 AM

जांच के लिए डीएम को लिखा पत्र

दस हजार लोगों के फर्जी कार्ड बनाने की शिकायत
बिहारशरीफ : राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा में व्यापक पैमाने पर धांधली किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस योजना से जुड़े शहर के कुछ चिकित्सकों द्वारा फर्जी स्मार्ट कार्ड बना कर रुपये की बंदरबाट करने की शिकायत की गयी है. जिलाधिकारी व डीडीसी को पत्र देकर जांच करने की मांग बुद्विजीवियों ने की. दिये आवेदन में आरोप लगाया है कि कुछ लोगों की मिलीभगत से फर्जी स्मार्ट कार्ड बनबा लिया गया है. करीब 10 हजार लोगों के फर्जी कार्ड बनाया गया है.
फर्जी कार्ड बनाने में चिकित्सकों व कुछ अन्य लोगेां की भी मिलीभगत है. दिये आवेदन में लिखा है कि अधिक पैसा कामने के लिए कार्ड बनाने के समय ही अपने लोगों को लगाकर फर्जी कार्ड बनबा लिया गया है. इस कार्य को प्लानिंग करके की गयी है. ताकि बिना आदमी के इलाज दिखाकर रुपये की कमरई की जा सके.
यह भी आरोप है कि एक ही व्यक्ति के अुगंठे केे निशान पर अलग-अलग पते के पर कार्ड बनना लिया गया है. बाद में उसी कार्ड पर बिना ईलाज के ही चिकित्सकों द्वारा ब्लौकिंग करने का आरोप लगाया जा रहा है. दिये आवेदन में यह भी आरोप लगाया है कि इस गोरखे धंधे में कई लोग शामिल हैं. अगर जांच की जाये तो गड़बड़ी उजागर हो सकता है. इधर, डीडीसी कुंदन कुमार ने कहा कि अगर शिकायत सही है, तो जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version