जिले में 19 को खुलेगा नौकरियों का पिटारा
नियोजन मेले में 15-20 कंपनियों के लगेंगे स्टॉल मैट्रिक से लेकर स्नातक तक के युवकों को मिलेगा मौका बिहारशरीफ : बेरोजगारों के लिए शुभ समाचार यह है कि जल्द ही जिले में नियोजन मेले लगाये जायेंगे. सरकार के आदेश पर जिला नियोजन कार्यालय द्वारा मेले का आयोजन किया जायेगा. 19 फरवरी को नियोजन मेले लगाये […]
नियोजन मेले में 15-20 कंपनियों के लगेंगे स्टॉल
मैट्रिक से लेकर स्नातक तक के युवकों को मिलेगा मौका
बिहारशरीफ : बेरोजगारों के लिए शुभ समाचार यह है कि जल्द ही जिले में नियोजन मेले लगाये जायेंगे. सरकार के आदेश पर जिला नियोजन कार्यालय द्वारा मेले का आयोजन किया जायेगा. 19 फरवरी को नियोजन मेले लगाये जाने की तिथि निर्धारित की गयी है. शहर के सोगरा कॉलेज में मेला लगाये जाने की संभावना है. जिला नियोजन पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि मेले में करीब 15 से 20 कंपनियों द्वारा स्टॉल लगाये जायेंगे.
मापदंडों का पालन करनेवाले आवेदकों को ऑनस्पाॅट नियुक्तिपत्र दिये जायेेंगे. अब तक कई बार मेले का आयोजन किया जा चुका है. इसका लाभ युवकों को मिल रहा है. विभाग द्वारा अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी किया जा रहा है. साथ ही गांव स्तर पर कैंप लगा कर बेरोजगार युवकों का निबंधन किया जा रहा है. बहुपयोगी पुस्तकों की भी व्यवस्था है.