राइस मिलों की हुई जांच

बिहारशरीफ : बुधवार को जिला प्रशासन द्वारा अभियान चला कर जिले में संचालित राइस मिलों की जांच की गयी. वरीय उमसमाहर्त्ताओं की टीम को लगाकर सभी प्रखंडों की मिलों की जांच की गयी. इस दौरान मिलिंग कार्य की भी समीक्षा की गयी. धान प्राप्ति के बाद जल्द से जल्द मिलिंग करने का आदेश दिया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2016 6:33 AM

बिहारशरीफ : बुधवार को जिला प्रशासन द्वारा अभियान चला कर जिले में संचालित राइस मिलों की जांच की गयी. वरीय उमसमाहर्त्ताओं की टीम को लगाकर सभी प्रखंडों की मिलों की जांच की गयी. इस दौरान मिलिंग कार्य की भी समीक्षा की गयी. धान प्राप्ति के बाद जल्द से जल्द मिलिंग करने का आदेश दिया गया.

साथ ही चावलों को गोदामों में पहुंचाने का भी आदेश दिया गया. मिलों की कार्यक्षमता का भी अवलोकन किया गया. डीएमएफसी परवेज आलम ने बताया कि डीएम डॉ त्याग राजन के आदेश पर जांच की गयी. उन्होंने कहा कि मिलिंग कार्य प्रारंभ्भ हो गया है. सभी मिलरों को गुणवत्तायुक्त चावल देने का आदेश दिया गया है

Next Article

Exit mobile version