जन अधिकार पार्टी का बिहार बंद 20 को
बिहारशरीफ : जन अधिकार पार्टी (लो) के जिला संयोजक अनुज कुमार ने कहा कि शनिवार 20 फरवरी को पार्टी द्वारा संपूर्ण बिहार बंद का आयोजन किया जायेगा. जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक सह सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पु यादव के आह्वान पर इस बंद का आयोजन किया जा रहा है. पार्टी नवादा के दुष्कर्म […]
बिहारशरीफ : जन अधिकार पार्टी (लो) के जिला संयोजक अनुज कुमार ने कहा कि शनिवार 20 फरवरी को पार्टी द्वारा संपूर्ण बिहार बंद का आयोजन किया जायेगा. जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक सह सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पु यादव के आह्वान पर इस बंद का आयोजन किया जा रहा है.
पार्टी नवादा के दुष्कर्म के आरोपित विधायक राजबल्लभ यादव की विधान सभा सदस्यता समाप्त करने, बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर जल्द से जल्द लगाम लगाने, कपड़ा व स्वर्ण पर वैट को न बढ़ाये जाने की मांग को लेकर यह बंद का आयोजन किया गया है. साथ ही टेंपो चालक के साथ मारपीट के दोषी के जल्द गिरफ्तारी व स्पीडी ट्रायल से सजा दिलाने की भी मांग की जायेगी.