सबको रोटी-कपड़ा व मकान दे सरकार

बिहारशरीफ : सबको रोटी-कपड़ा और मकान समेत आठ सूत्री मांगों को लेकर मानववादी जनता पार्टी की ओर से अस्पताल मोड़ पर धरना दिया गया. धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि रसोईया,आशा,ममता,जीविका,आंगनबाड़ी समेत सभी कर्मियों की सेवा स्थायी की जाये. सभी को रोटी कपड़ा और मकान सरकार दे. उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2016 6:54 AM

बिहारशरीफ : सबको रोटी-कपड़ा और मकान समेत आठ सूत्री मांगों को लेकर मानववादी जनता पार्टी की ओर से अस्पताल मोड़ पर धरना दिया गया. धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि रसोईया,आशा,ममता,जीविका,आंगनबाड़ी समेत सभी कर्मियों की सेवा स्थायी की जाये. सभी को रोटी कपड़ा और मकान सरकार दे.

उन्होंने कहा कि जिले में विधि व्यवस्था एकदम खराब है. भ्रष्टाचार व रिश्वतखोरी चरम है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने कहा कि हर वोटर को सरकार कम से कम पांच हजार रुपये दे. लोगों ने निर्णय लिया कि 15 मार्च को सीएम का घेराव किया जायेगा. साथ ही, 30 जून को दिल्ली के जंतर-मंतर पर आमरण अनशन किया जायेगा. इस मौके पर फैजैल अंसारी,दु:खी राम टाइगर,शारदा गुप्ता,राजेश कुमार,इदीश अयुषी,नंदलाल दास,बबलू कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version