शिक्षित प्रसार प्रतियोगिता परीक्षा आज

बिहारशरीफ : भारतीय स्वतंत्र शिक्षक संघ द्वारा रविवार को शिक्षित भारत प्रसार प्रतियोगिता 2015-16 की पहली प्रखंडस्तरीय परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. इस परीक्षा के लिए 12 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. एसएस एकेडमी एकंगरसराय,होली मेरी पब्लिक स्कूल,परबलपुर,मध्य विद्यालय संगत,नूरसराय,सांईं नेशनल पब्लिक स्कूल दहपर,संत जेवियर्स स्कूल नालंदा, हाई स्कूल लोदीपुर नगरनौसा, राज कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2016 11:32 PM

बिहारशरीफ : भारतीय स्वतंत्र शिक्षक संघ द्वारा रविवार को शिक्षित भारत प्रसार प्रतियोगिता 2015-16 की पहली प्रखंडस्तरीय परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. इस परीक्षा के लिए 12 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.

एसएस एकेडमी एकंगरसराय,होली मेरी पब्लिक स्कूल,परबलपुर,मध्य विद्यालय संगत,नूरसराय,सांईं नेशनल पब्लिक स्कूल दहपर,संत जेवियर्स स्कूल नालंदा, हाई स्कूल लोदीपुर नगरनौसा, राज कुमार संत वलवाचार्य उच्च विद्यालय अस्थावां, उच्च विद्यालय बिंद,आरडीएच प्लस टू उच्च विद्यालय राजगीर, स्नातक महाविद्यालय इस्लामपुर, महावीर पब्लिक स्कूल छाछु बिगहा, उच्च विद्यालय रहुई एवं गढ़पर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.

इन 12 केंद्रों पर 5092 विद्यार्थी भाग लेंगे. अगली परीक्षा 28 फरवरी को बिहारशरीफ के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होगी. यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक मो. आजाद सिद्धि ने दी.

Next Article

Exit mobile version